Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

16 महीने बाद जेल से रिहा हुआ ‘रावण’, भाजपा के खिलाफ किया जंग का ऐलान

bhim army chief chandrashekhar ravan

bhim army chief chandrashekhar ravan

सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के मुख्य आरोपी और भीम सेना संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण को राज्य सरकार ने रिहा कर दिया है। रावण को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत जेल भेजा गया था। वह लगभग पिछले 16 महीने से जेल में बंद था। रावण को गुरुवार देर रात करीब 2:24 बजे जेल से रिहा किया गया। रावण की रिहाई के दौरान उसके काफी समर्थक जेल के बाहर जमा रहे। इस दौरान जेल के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

जेल से निकलते ही बीजेपी पर बोला हमला :

सहारनपुर की जेल से निकलने के बाद चंद्रशेखर ‘रावण’ ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में उसके समर्थक वहां मौजूद रहे। समर्थकों से बात करते हुए उसने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार से सरकार डरी हुई थी इसलिए उन्होंने खुद को बचाने के लिए मुझे जल्द रिहा कर दिया। उसने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि अगले 10 में वे लोग मेरे खिलाफ कुछ न कुछ नए आरोप जरूर लगाएंगे। मैं 2019 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए अपने लोगों से बात करूंगा।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””]जेल से निकलने के बाद ‘रावण’ ने एक सभा को संबोधित किया[/penci_blockquote]

जातीय हिंसा में हुई थी गिरफ्तारी :

भीम आर्मी सेना का संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण पिछले साल मई में सहारनपुर के शब्बीरपुर में जातीय हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भीम सेना बनाकर वह सुर्खियों में आया था। रावण की गिरफ्तार पर काफी विरोध हुआ था। गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन को सहारनपुर में दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखनी पड़ी थी। इसे लेकर राजनीति भी खूब हुई। इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती भी शब्बीरपुर पहुंची थीं जिसके बाद हिंसा और भड़क गई थी। तत्कालीन जिलाधिकारी और एसएसपी को तुरंत हटा दिया गया था और बाद में एसएसपी को निलंबित कर दिया गया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

फतवा: शादियों में साथ शिरकत न करें औरत-मर्द, न साथ में खाएं खाना

Kamal Tiwari
7 years ago

आगामी 24 घंटे में संभ्भावित आंधी और तूफान को देखते हुए जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य ने जिले में अलर्ट जारी किया, जिलाधिकारी ने अगले 24 घंटों के लिए लोगों से अधिक सुरक्षा के साथ घर से निकले व पानी खाद्य सामग्री आदि स्टोर कर रखने की अपील की, जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट रहने के दिये आदेश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दिव्यांगों ने ली 100 प्रतिशत मतदान करने की शपथ!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version