Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भीमा-कोरेगाँव हिंसा: बीजेपी पर दलितों के उत्पीड़न का लगा आरोप

पुणे हिंसा की आग देश के अन्य शहरो में भी जलने लगी है, जिसके विरोध में आज कानपुर के चेतना चौराहे पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दलित समाज के लोगों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस का पुतला फूँककर आक्रोश व्यक्त किया और चेताया कि अगर दलितों का उत्पीड़न बंद न किया तो कॉंग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी.

कानपुर में महाराष्ट्र के सीएम का फूंका पुतला

पुतला फूंक रहे लोगों का कहना था कि देश में मौजूदा बीजेपी सरकार के दौरान दलितों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचारों से आज यह समुदाय बहुत पीड़ित हो चुका है. वहीँ पुणे की दलितों की रैली में हिंसा के बाद से पूरा महाराष्ट्र सुलग गया है. यदि अभी भी हालात सही नहीं हो पाते तो उग्र आंदोलन को यूथ कांग्रेस बाध्य होगा. प्रदर्शन में मौजूद दलित समाज के ज्योति प्रकाश हजारिया ने कहा की जो दलितों के साथ जो महाराष्ट्र में हो रहा है वह पूरी तरह से गलत है इसको लेकर दलित समाज में पूरी तरह से आक्रोश व्याप्त है.

हिंसा की आग में जल रहा पुणे

सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे के पास भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच हिंसा की शुरुआत हुई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गयी थी. जिसके बाद हिंसा का विस्तार प्रदेश के 18 शहरों तक हो चुका है, जिनमें मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, अहमदनगर जैसे शहर शामिल हैं. इस हिंसा के मुद्दे पर आज संसद में भी जमकर हंगामा हुआ है. कांग्रेस ने सीधे सीधे आरएसएस पर इस हिंसा का आरोप लगाया है.

250 से ज्यादा दलित संगठनों ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया:

देश के महाराष्ट्र जिले में सोमवार से शुरू हुई जातीय हिंसा बढ़कर प्रदेश के 18 शहरों को अपनी चपेट में ले चुकी है, इसके साथ ही करीब 250 से ज्यादा संगठन जिनमें, बहुजन महासंघ, महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फ्रंट, महाराष्ट्र लेफ्ट फ्रंट ने महराष्ट्र बंद का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुंबई, ठाणे समेत राज्य के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इतना ही नहीं ठाणे में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.

आज इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. बीजेपी इसे सोची समझी साजिश बता रही है और कह रही है कि जानबूझकर ये सब किया जा रहा है. वहीँ कांग्रेस से लेकर दलितों के मुद्दे पर नेतागिरी चमकाने वाले कई नेता इस मुद्दे को भुनाने में लगे हैं. मायावती ने भी इस मुद्दे पर कल बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी दलितों को दबाने का काम कर रही है.

Related posts

स्नान के दौरान यमुना में डूबने से दो किशोरों की मौत ।

Desk
3 years ago

कॉलेज के पूर्व सदस्यों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

kumar Rahul
7 years ago

NRHM घोटाले के आरोपी IAS एसके सिंह पर सरकार मेहरबान

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version