Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

श्रावस्ती: रिश्वतखोर दारोगा नीरज यादव का भिनगा विधायक ने किया पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के बैरागीजोत के एक गरीब व्यक्ति को सब इंस्पेक्टर नीरज यादव ने करीब 10 घंटे कोतवाली में जबरन बैठा कर रखा और पीड़ित के भाई से 10000 रुपये की मांग कर रहे थे। पीड़ित के पास 10 रुपये भी नहीं था जिसे वो पुलिस को दे सके। पीड़ित परिवार वालों ने यह मामला विधायक असलम राईनी को बताया और रिश्वत की मांग करते हुए दरोगा की रिकॉर्डिंग को भी विधायक को सुनाया।

विधायक पहुंचे एसएसपी के पास :

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक असलम राइनी ने पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव को मामले से अवगत कराया और कठोर कार्रवाई की मांग की। विधायक असलम राईनी ने पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती व प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से शिकायत कर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा लिख कर जेल भेजने की भी मांग की है।

हालाँकि तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है लेकिन विधायक असलम राईनी का कहना है कि यदि कोई रिश्वत लेता है और बेगुनाह ग्रामीणों को प्रताड़ित करता है तो फिर वह चाहे कोई भी हो ऐसे रिश्वतखोर को मुकदमा लिख कर जेल भेजना चाहिए।

पहले भी सामने आ चुका है मामला :

अब बड़ा सवाल ये भी उठता है कि विगत तीन दिनों पूर्व ऐसा ही एक मामला पत्रकार बन्धु के साथ भी घट चुका है जिसमें सिर्फ घूसखोरी के बारे में SHO से जानकारी लेने गए पत्रकार को SHO सहित पुलिस वालों ने जमकर पीटा लेकिन मामले में तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही नही हुई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

विजय दिवस: मध्य कमान शहीदों को करेगा सम्मानित!

Divyang Dixit
7 years ago

एयरपोर्ट पर कार के अंदर गोली चलने से मचा हड़कंप!

Sudhir Kumar
7 years ago

हिस्ट्रीशीटर पति ने पत्नी पर किया कातिलाना हमला!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version