बहुचर्चित भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने आज मुंबई के अंधेरी स्थित किराए के फ़्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. बता दें कि अंजलि के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में 29 साल की अभिनेत्री ने खुदकुशी क्यों की, यह पता नहीं चल सका है.
इलाहाबाद की रहने वाली थीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि-
- भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने आज मुंबई में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.
- बताया जा रहा है अंजलि मुंबई के अंधेरी में एक किराए के फ़्लैट में रह रही थीं.
- हालाँकि अंजलि के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
- जिससे खुदकुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
- भोजपुरी अभिनेत्री अंजलि यूपी के इलाहाबाद जिले के मीरापुर (शास्त्री नगर) की रहनेवाली थी.
- घर के लोग उन्हें प्यार से ‘लवी’ पुकारते थे.
- अंजली के पिता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव इलाहाबाद के एक सफल व्यवसायी हैं.
- जबकि उनकी माता आध्यात्मिक स्वभाव की गृहिणी हैं.
इन सफल भोजपुरी फिल्मों में अंजली ने किया है अभिनय-
- अंजली ने कई भोजपुरी फिल्म में अपने अभिनय सेलोगों का दिल जीता है.
- जिसमे ‘कच्चे धागे, दम होई जेकरा में ऊहे गाड़ी खूंटा, लहू के दो रंग , दिवानगी हद से, केहू त दिल में बा ,अब होई बगावत, ठोक देब’ शामिल हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्म ‘धानी का डीजी कैम’ में भी अपनी सशक्त अभिनय क्षमता से दर्शकों को मोहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें