अबकी बार भोले बाबा करेंगे बेड़ा पार: पीएम मोदी
आज वाराणसी में पहुंचे पीएम मोदी ने सपा व पिछली रही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इस बार भोले बाबा ही उनका बड़ा पा लगायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस के मौके पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास करने वाराणसी आए। देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपनी काशी को सौगात देने अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच चुके है।
- पीएम नरेंद्र मोदी काशी समेत पूरे हिंदू धर्मावलंबियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं।
- आचार संहिता लागू होने से पूर्व शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे पीएम मोदी विश्वनाथ धाम कारिडोर के लिए भूमि पूजन करेंगे।
- पीएम के शिलान्यास करते ही लगभग चालीस हजार वर्ग मीटर में बाबा दरबार से लेकर गंगा किनारे तक कारिडोर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
- सुबह साढे आठ बजे पीएम नरेंद्र मोदी लाल बहादुर स्थित शास्त्री बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंच गए।
काशी विश्वनाथ दरबार में विधि विधान से पूजा अर्चना की
शास्त्री बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उनका काफिला काशी विश्वनाथ दरबार पहुंचा। जहां उनहोंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। यहां पर भूमि पूजन के बाद इस नाम की ही पांच शिलाओं से पीएम शुक्रवार सुबह 40,000 वर्ग मीटर के विशेष मार्ग की आधारशिला रखेंगे। ईंट व शिलापट्ट पर लिखे ‘विश्वनाथ धाम’ से तय हो गया कि श्रीकाशी विश्वनाथ के कारिडोर का नाम विश्वनाथ धाम होगा।
- मंदिर से गंगा की ओर से लगभग 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र का समतलीकरण, रंग रोगन, सफाई, फूलों से सज्जा, लाइटिंग आदि से हुई जगमग के कारण पीएम के हाथों शिलान्यास से एक दिन पहले कारिडोर क्षेत्र निखर कर सामने आ गया।
- भूमि पूजन व आधारशिला की तैयारियां गुरुवार शाम तक पूरी कर ली गईं थी।
विधि-विधान पूर्वक पांच शिलाएं रख कर किया शिलान्यास
रेड जोन में मंदिर दफ्तर के पास ही भूमि पूजन कर काशी की प्राचीन वैदिक रीति से सस्वर वेद मंत्रों के बीच विधि-विधान पूर्वक पांच शिलाएं रख कर किया शिलान्यास। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य पं. अशोक द्विवेदी के निर्देशन में दो-दो वैदिक विद्वान पूजन-अनुष्ठान के विधान पूरे कराएंगे तो 11 वैदिक विद्वान मंत्रोच्चार किया।
- इसके आकार प्रकार समेत संपूर्ण स्वरूप का लघु थ्रीडी फिल्म के जरिए एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शन भी किया जाने लगा।
- इसके लिए भू-पूजन स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई।
- साथ ही दीवारों पर भी डिजाइन को सजाया गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आने के साथ गर्भगृह में बाबा का पूजन किया।
पहला शिलान्यास, दूसरा सुरक्षा की दृष्टि से और तीसरे मंच से पीएम मां गंगा को नमन करेंगे पीएम मोदी
- पीएम से जुड़े अन्य आयोजनों की रिहर्सल के साथ ही दोपहर में पूजन -अनुष्ठान का डेमो कर लिया गया ताकि तय समय 3-4 मिनट में इसे पूरा कराया जा सके।
- इसके अलावा पीएम कारिडोर निर्माण का शिलापïट्ट करने के साथ ही भवनों के ध्वस्तीकरण के दौरान मिले देवालयों को भी शीश नवाएंगे।
- इस लिहाज से क्षेत्र में आने वाले देवालयों की मरम्मत, रंगाई -सफाई कर फूलों से शिखर तक सजा दिए गए।
- पीएम के आगमन के मद्देनजर परिक्षेत्र में तीन मंच बनाए गए हैं।
- इसमें से पहला शिलान्यास के लिए, दूसरा सुरक्षा की दृष्टि से और तीसरे मंच से पीएम मां गंगा को नमन करेंगे।
स्वयंसेवी समूह से जुड़ी ग्यारह महिलाओं का सम्मान भी करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्य करने वाले स्वयंसेवी समूह से जुड़ी ग्यारह महिलाओं का सम्मान भी करेंगे।
- इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम काशी में हैं।
- मौका खास तो महिलाओं का सम्मान भी जरूरी है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार काशी में तीन घंटे रहेंगे।
- पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद से पीएम पर खतरा बढ़ गया है।
- पीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें