[nextpage title=”akhilesh” ]

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छेड़खानी के खिलाफ शुरू हुआ बवाल में हालात बिगड़ गए और पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज (bhu girls lathi charge) के खिलाफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देकर सरकार पर निशान साधा है.

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

राज्यपाल ने दिया बयान :

  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं का चल रहा धरना प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया था.
  • बीएचयू के छात्र-छात्रा छेड़खानी के विरोध में कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन करने पहुँचे थे.
  • छात्रों को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया था.
  • मगर हालत काबू करने में लगी पुलिस को उनके विरोध का सामना करना पड़ा था.
  • इसके बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें काबू करने का प्रयास किया था.
  • यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने BHU छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को बेहद गंभीर बताया है.
  • इस दौरान उन्होंने मामले में कई अहम सवाल भी उठाये.
  • राज्यपाल ने कहा कि BHU में हुई इस घटना का कारण क्या है?
  • साथ ही इस पूरी घटना में पुलिस का व्यवहार कैसा था ?
  • राज्यपाल ने ये भी सवाल किया के इस आंदोलन की अगुवाई कौन कर रहा था ?

ये भी पढ़ें, यूपी की इस दरगाह पर हिन्दू रखते हैं रोजा, मुसलमान है शुद्ध शाकाहारी

अखिलेश ने दिया बयान :

  • इस दौरान राज्यपाल राम नाईक ने बताया कि मामले में जांच के लिए जांच कमेटी बनाई गई है.
  • जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव द्वारा की जायेगी.
  • राज्यपाल ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में योग्य करवाई की जाएगी.
  • गौरतलब हो कि इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाही बरतने पर आला अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की बात कही है.
  • इस दौरान प्रमुख सचिव गृह भी IG और कमिश्नर से लगातार मामले की अपडेट ले रहे हैं.
  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है.
  • अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि महामना के विश्वविद्यालय में नारी शक्ति पर ज़ुल्म! बेटियों पर लाठी और फ़र्ज़ी मुकदमे! ‘डंडे मातरम्’!
  • सपा अध्यक्ष के इस ट्वीट को अभी तक कई लोग रीट्वीट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें, जनेश्वर मिश्र: सपेरे मौजूद नहीं, कभी भी हो सकता है ‘हादसा’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें