पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी एवं विधान परिषद् सदस्य लीलावती कुशवाहा ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में अपने सम्मान और सुरक्षा की मांग कर रही छात्राओं पर बर्बरता से लाठीचार्ज (BHU lathicharge case) की घटना को निंदनीय बताया है। इसको लेकर उन्होंने जीपीओ पार्क पहुंचकर जमकर नारेबाजी के साथ विरोध दर्ज कराया।
BHU: छात्राओं-पत्रकारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में ‘आप’ ने किया प्रदर्शन
दुर्गा स्वरुप बेटियों पर लाठीचार्ज कायरता
- प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित होकर लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जहाँ पर प्रदेश और केंद्र सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देती है।
- वहीं धर्म के पाखंडी ये लोग नवरात्रि के माह में दुर्गा स्वरुप बेटियों पर लाठीचार्ज कर कायरता पूर्ण हरकत करते हैं।
STF ने किया नकली मोबिल आॅयल फैक्ट्री का पर्दाफाश
- इनका बेटी-पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा खोखला साबित हो गया है।
- पुलिस प्रशासन के माध्यम से छात्रों को जो पीड़ा पहुंची है ये लोकतंत्र का सबसे बुरा दिन साबित हुआ है।
गोरखपुर जिला जेल में शुरू हुई ‘ई-प्रिजन स्कीम’, online मिलेगा कैदियों का ब्यौरा
- सदस्य विधान परिषद् लीलावती कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि दो दिन से बनारस के दौरे पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने छात्राओं से मुलाकात तक नहीं की।
- उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में शीर्ष पर बैठे दोनों लोगों के पास बेटियां नहीं हैं।
- ऐसे में बेटियों का दर्द क्या होता वह क्या जाने।
मुलायम धमकी केस में मिली अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा हटी
- वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अंकुश यादव ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है।
- इस मौके भीमल कुशवाहा, आस्था सिंह कुशवाहा, महिमा मौर्या, अनिल मास्टर, हर्ष, सुमित यादव, पूजा यादव, मीनाक्षी यादव, जयसिंह यादव आदि (BHU lathicharge case) लोग मौजूद रहे।
मक्के के खेत में पड़ा मिला गोली लगने से घायल सिपाही
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें