- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में डाटर्स प्राइड – बेटी मेरा अभिमान या आदर्श बहू बनाने जैसा नहीं है कोई कोर्स.
- संस्थान ने ऐसे किसी भी ट्रेनिंग या कोर्स के होने से इनकार किया है।
- संस्थान के कुलसचिव डाॅ एस.पी माथुर ने बताया की एक निजी स्टार्ट अप द्वारा प्रकाशनार्थ भेजी गई थी जिसे अधिकतर समाचार पत्रों, न्यूज पोर्टल ने प्रकाशित किया और कहा यह एक अफवाह है।
- प्रबंधन ने ऐसे किसी भी पाठ्यक्रम का विरोध किया है और प्रकाशित खबर का पूरी तरह से खंडन किया है।
- संस्थान के कुलसचिव डाॅ एस.पी माथुर ने बताया कि आईआईटी(बीएचयू) में आदर्श बहू बनाने की न कोई ट्रेनिंग दी जा रही है न ही ऐसा कोई कोर्स ही संस्थान में चलाया जा रहा है।
- उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टार्ट अप ‘यंग स्किल्ड इंडिया’ द्वारा किये जा रहे किसी भी कार्य से संस्थान का कोई संबंध नहीं है।
- ‘यंग स्किल्ड इंडिया’ एक निजी स्टार्ट अप है और शहर की एक निजी संस्था के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से संस्थान का कोई लेना देना नहीं है।
इनपुट- संवाददाता विवेक पाण्डेय
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]