यूपी विधान सभा चुनाव में बवाल कराने के लिए बीएचयू के छात्रों से भरी बस ले जाई जा रही थी। लेकिन इसकी भनक लगते ही पुलिस ने एक बस की घेराबंदी करके करीब 71 छात्रों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- बताया जा रहा है कि इस दौरान रात का फायदा उठाकर 100 से अधिक छात्र भागने में सफल रहे।
- पुलिस हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ कर रही है।
यह है पूरा मामला
- बता दें कि सातवें और आखिरी चरण का मतदान यूपी के 7 जिलों में 40 विधानसभा सीटों पर हो रहा है।
जमानिया से 50 छात्रों को पकड़ा गया जो BHU से स्व. चंद्रशेखर जी कॉलेज की बस द्वारा लाये गए थे: गाजीपुर एसपी सुभाष चंद्र दूबे @ghazipurpolice pic.twitter.com/IHWUJObuOr
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2017
- सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कसी हुई है।
- इस चरण के मतदान में गाजीपुर जिले में सात विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है।
- एसपी गाजीपुर सुभाष चंद्र दूबे के अनुसार, जमानिया विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी करने की नियत से आ रहे BHU के 71 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।
- पुलिस ने स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय’ की एक बस को भी कब्जे में लिया है।
जमानिया विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी करने की नियत से आ रहे BHU के दर्जनों छात्र गिरफ्तार ,ओम प्रकाश सिंह के कॉलेज की बस पकड़ी गई. pic.twitter.com/vCj4tsZShM
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2017
- पुलिस के मुताबिक यह छात्र विधानसभा में बूथ पर गड़बड़ी करने की नियत से लाये जा रहे थे।
- पुलिस ने जिन 71 छात्रों को हिरासत में लिया है उनमें से 20 बिहार के भी रहने वाले बताये जा रहे हैं।
- यह बस ओम प्रकाश सिंह के कॉलेज की बताई जा रही है।
- कहा यह भी जा रहा है कि रात होने के चलते करीब 100 से अधिक छात्र भागने में सफल रहे।
- पुलिस इन सभी छात्रों से पूछताछ कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'Swargiya Chandrashekhar Ji Purva Pradhanmantri Smarak Mahavidyalaya
#'स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय'
#arrested
#Bagwal
#BHU
#bhu student arrested
#Ghazipur
#Jamania assembly
#Student
#UP elections 2017
#गाजीपुर
#गिरफ्तार
#छात्र
#जमानियां विधानसभा
#बवाल
#बीएचयू
#यूपी चुनाव 2017
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.