आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से निष्कासित हुए छात्रों के समर्थन में बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुलपति से मिलने की कोशिश की। लेकिन बीएचयू गेट पर पहुँचते ही वहाँ मौजूद सुरक्षा कर्मियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं से आप कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई। जिसके बाद छात्रों ने आप कार्यकर्ताओं को जमकर पीट दिया। छात्रों और सुरक्षा कर्मियों ने आप कार्यकर्ताओं को गेट से बाहर निकालकर दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। उन्होंने यह भी नहीं देखा, आप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में महिलायें भी शामिल हैं।
क्लिक करें और देखें वीडियो:
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में बीएचयू के दर्जनों छात्रों ने साइबर लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने के लिए 8 दिनों तक भूख हड़ताल की थी। छात्रों को 2 ही दिन पहले बीएचयू प्रशासन ने निष्कासित कर दिया था। छात्रों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लंका चौराहे से रैली निकालकर बीएचयू के कुलपति प्रो. गिरीशचन्द्र त्रिपाठी से मिलने की कोशिश की। बीएचयू के गेट पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर आप कार्यकर्ताओं ने वहीं बैठकर बीएचयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद छात्रों और सुरक्षा कर्मियों ने आप कार्यकर्ताओं को बीएचयू गेट के बाहर घसीटकर इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।