बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले छह दिनों से अनशन पर बैठे 9 छात्रों कि विवि से निलंबित कर दिया है। यह छात्र पूरे 24 घंटे साइबर लाइब्रेरी खोलने की मांग को लेकर अनशन कर रहें थे। बीएचयू प्रशासन ने इन छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए यह कारवाई की है।
-
निलंबित सभी छात्रो को यह आदेश ई-मेल के जरिए भेजा गया है।
-
बताया जा रहा है कि लिखित आदेश लेकर अनशन स्थल पर अधिकारियों को छात्रों ने वापस कर दिया था।
-
ये छात्र अभी से आगामी सत्र के लिए विवि की सभी सुविधाओँ से वचिंत कर दिये गये हैं।
-
निलंबित 9 में से 8 छात्र बीएचयू के हैं और एक छात्र डीएवी कॉलेज का है, वहीं एक अन्य छात्र को लिखित माफीनामा दाखिल करने पर माफ कर दिया गया है।
निलंबित छात्रः
निलंबित छात्रों में राजनीति विज्ञान के शोध छात्र विकास सिंह, सामाजिक विज्ञान संकाय में बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र दीपक सिंह, गौरव पुरोहित, आकाश पांडेय, शांतनु सिंह गौर, कला संकाय में बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र प्रियेश पांडेय, अनुपम कुमार, रोशन पांडेय तथा डीएवी पीजी कॉलेज का बी.ए. द्वितीय वर्ष का छात्र अविनाश पांडेय शामिल है।
माफानामा देने पर एक छात्र को किया माफः
बीएचयू में स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र अमरदीप सिंह को विवि प्रशासन ने लिखित माफीनामा देने पर माफ कर दिया गया हैं। अमरदीप ने अपने माफीनामे में कहा है कि ‘वह अनशन से खुद को अलग कर रहा है और भविष्य में कभी ऐसे किसी कृत्य में शामिल नहीं होगा।’