उत्तर प्रदेश के अलीगढ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ भूमाफिया ने पुलिस थाने की ही जमीन बेच डाली. योगी सरकार जहाँ भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने में लगी है. वहीं अपराधियों के मंसूबे इतने मजबूत होते जा रहे है कि अपराध पर नियन्त्रण रखने वाले पुलिस और पुलिस स्टेशन तक को भी वे बक्श नही रहे.
थाने की जमीन पर करवाया 12 से अधिक का बैनामा:
भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाली योगी सरकार में कुछ माफिया ने थाने की ही जमीन बेच डाली. अलीगढ के हरदुआगंज थाने के पीछे की जमीन खाली पड़ी थी, जिस पर भूमाफिया की नजर दो सालों से टिकी थी. भूमाफिया ने खाली पड़ी जमीन पर किसी और को कब्जा दे दिया. गौरतलब है कि जमीन हरदुआगंज थाने के अंतर्गत आती है और जमीन की कीमत करोड़ो में है.
भूमाफिया ने हरदुआगंज थाने की खाली पड़ी जमीन को 12 से ज्यादा लोगों को बेच दिया. इन लोगों के नाम जमीन की रजिस्ट्री भी हो गयी.
मामला जैसे ही हरदुआगंज इस्पेक्टर के संज्ञान में आया, उन्होंने एसएसपी को चिट्ठी लिख इस बात की सूचना दी.
साथ ही प्रशासन से थाने का सीमांकन करने की भी मांग की. जिससे प्रशासन की खाली पड़ी जमीन पर कोई और कब्जा करने का प्रयास ना कर सके.
बुन्देलखंड जलसंकट: लोग गड्ढों में भरे गंदे पानी का कर रहे इस्तेमाल
उन्नाव रेप केस: रेप पीड़िता ने कहा मुझे सीबीआई के कार्रवाई पर पूरा भरोसा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें