बागपत: यमुना नदी पार करते समय बड़ा हादसा, किसानों से भरा ट्रैक्टर यमुना नदी में डूब गया
- बागपत: यमुना नदी पार करते समय डूबा ट्रेक्टर,
- ट्रैक्टर में सवार आधा दर्जन के करीब किसान डूबे,
- कुछ ने तैर कर बचाई जान, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़,
- राहत बचाव कार्य जारी, यमुना के गहरे कुंड में फंस गया ट्रैक्टर,
- बागपत कोतवाली क्षेत्र के मवीकला गाँव का मामला।
- बागपत में दिन की शुरुवात बड़े हादसे के साथ हुई जहाँ एक बार फिर यमुना नदी पार करते समय किसानों से भरा ट्रेक्टर यमुना में डूब गया,
- ट्रेक्टर में एक दर्जन के करीब लोग सवार थे हालकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नही गई ।
- हादसा उस वक्त हुआ जब किसान ट्रेक्टर में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे ………
- दरअसल हादसा खेकड़ा थाना क्षेत्र के मवीकला गाँव मे हुआ जहाँ कुछ किसानों के खेत यमुना नदी पार हरियाणा की सीमा में है जहाँ रोज काफी संख्या में किसान खेतो पर काम करने के लिए जाते है लेकिन आज जैसे ही खेतो से काम कर वापस ट्रेक्टर पर सवार होकर लौट रहे थे तो अचानक ट्रेक्टर यमुना के कुंड में जा फंसा और पलट गया हादसे के भांपते हुए कुछ किसान तो तैरकर बाहर निकल गए जबकि कुछ लोग ट्रेक्टर के पलटने से दब गए जिन्हें पीछे से आ रहे किसानों ने निकाला जबकि ट्रेक्टर यमुना नदी में ही फँसा हुआ है………
- वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसाधिकारी फोर्स सहित मौके पर पहुँचे और पिछले वर्ष यमुना में डूबने से 25 किसनो की मौत की घटना दोबारा ना दौहराई जाये इसे देखते हुए तमाम संसाधनों के साथ पहुँचे और एएसपी ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है
- फ़िलहाल ट्रेक्टर फँसा है जिसे जल्द ही क्रेन मंगाकर रेस्क्यू किये जाने की बात कह रहे है ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें