Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा में वापसी की तैयारी में भाई समेत जुटे कद्दावर नेता

re join samajwadi party

re join samajwadi party

2019 के लोकसभा चुनावों की समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। सपा और बसपा का गठबंधन होने के बाद सभी को अब दोनों पार्टियों के बीच होने वाले सीटों के बंटवारे की जानकारी का इंतजार है। सपा की मज्बिऊत स्थिति को देखते हुए कई बड़े नेताओं ने फिर से पार्टी में वापसी का मन बना लिया है। यूपी के विधानसभा चुनावों के समय सपा से भाजपा में कई बड़े नेताओं ने ज्वाइन किया था। अब लोकसभा चुनाव आते ही ऐसे एक नेता ने फिर से सपा में वापसी के लिए सपा महासचिव रामगोपाल यादव से मुलाकात की है।

सपा में करेंगे वापसी :

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाई समेत सपा का साथ छोड़कर बीजेपी में जाने वाले एक कद्दावर नेता जल्द ही फिर से घर वापसी कर सकते हैं। पिछले दिनों दादरी दौरे पर आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव से मिलकर कद्दावर नेता ने अपनी भूल पर अफसोस जताया। इसके साथ ही फिर से पार्टी में काम देने की अपील की। उनके अफसोसनामे पर प्रोफ़ेसर भी मुस्करा उठे और इस मामले पर विचार करने का आश्वासन देकर वहाँ से चले गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नेताजी ने कहा कि साहब, जब से आपका साथ छोड़ा है, मेरा सब कुछ खत्म हो गया है। अब मुझे अपनी शरण में ले लो और कुछ काम दे दो। हालाँकि इस नेता की सपा में वापसी पर रामगोपाल यादव ने कोई फैसला नहीं किया है।

 

ये भी पढ़ें: अखिलेश से संबंधों पर बोले राजा भैया, हम किसके साथ, इसका फैसला समय करेगा

 

अलीगढ़ से माँगा टिकट :

नेता ने रामगोपाल यादव का रुख नरम देखते हुए लोकसभा टिकट की दावेदारी भी पेश कर दी। उन्होंने कहा कि मैं अलीगढ़ लोक सभा सीट पर प्रदेश की जनता की सेवा करना चाहता हूं। मुझे एक बार वहां काम करने का मौका दें। हालाँकि उनकी इस मांग पर प्रोफ़ेसर ने कोई टिप्पणी नहीं की। इस संबंध में वेस्टर्न यूपी के स्थानीय नेताओं से रामगोपाल यादव ने उनके बारे में रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी घर वापसी की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि लोक सभा का टिकट मिलेगा या नहीं, इस बारे में पार्टी ने कुछ नहीं कहा है।

 

ये भी पढ़ें: तबस्सुम को हराने चुनाव मैदान में उतरे देवर कंवर हसन

Related posts

रोटावायरस वैक्सीन 57 लाख बच्चों को डायरिया से बचाएगी

Sudhir Kumar
7 years ago

27 राउंड में, भाजपा 248886, सपा 294645, कांग्रेस 15073, अतीक 45890.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ:- बिना टिकट सफर करने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई ।

Desk
2 years ago
Exit mobile version