लखनऊ. मुजफ्फनगर के खतौली में हुए उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे को अभी मात्र चार दिन ही हुए हैं. इसी बीच औरैया में बुधवार को तड़के ही कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है. ऐसे में ये समझ नहीं आता कि दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे की व्यवस्था का दंभ भरने के बाद भी भारत में रेल यात्रा सुक्षित कब होगी? हर वर्ष रेल बजट की घोषणा में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बढ़-चढ़कर वादे किये जाते हैं. मगर हर साल दुर्घटनाओं की फेहरिश्त लंबी होती जाती है. ऐसे में अब आप ही बताएं केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु कि ये रेलयात्रा सुरक्षित कब होगी?
सुरक्षित यात्रा के लिए बनाई गई थी कमेटी…
- बता दें कि मंगलवार को ही भारत सरकार ने राज्यस्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति को बनाने का निर्देश दिया था.
- इस बाबत गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों में एक समिति बनाकर रेलवे की यात्रा को सुरक्षित बनाने का आदेश दिया था.
- आदेश के मुताबिक, डीजीपी की अध्यक्षता में हर राज्य में रेल सुरक्षा समिति बनाने को कहा गया है.
- इस कमेटी में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के अफसरों को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.
- दरअसल, रेल हादसों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए यूं तो तमाम सरकारें वादा करती आ रही हैं. मगर हालत जस की तस है.
- ऐसे में रेलयात्रा को सुरक्षित बनाने के संदर्भ में गृह मंत्रालय का यह आदेश काफी अहम माना जा रहा है.
- बता दें कि गृह मंत्रालय ने अपने निर्देश में साफ कर दिया है कि यह कमेटी रेलवे की सुरक्षित यात्रा के लिए निरंतर जांच करती रहेगी.
- इस कमेटी को मंत्रालय ने हर तीन महीने पर अपनी रिपोर्ट भी सौंपने के निर्देश दिए हैं.
- उम्मीद की जा रही है कि ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में यह कमेटी अब मुख्य रोल अदा करेगी.
- मुजफ्फनगर के खतौली में हुए उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सबक लेते हुए केंद्र सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया था.
- हालांकि, गृहमंत्रालय के आदेश पर अमल करने से पहले ही औरैया जनपद में कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऐसे में रेलयात्रा को लेकर डर का माहौल बनता जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें