राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में एएनएम, नर्सेज व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के परिणाम में गड़बड़ी आने के बाद अभी हाल में जीएम एचआर संदीप सक्सेना को निलंबित कर दिया गया। सक्सेना पर ही इस भर्ती प्रक्रिया के मूल्यांकन व सुनवाई से संबंधित जिम्मेदारी थी। देर रात नया संशोधित परिणाम भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी कर दिया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में सरकार ने केवल संदीप सक्सेना को निलंबित कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है। आरोप लग रहा है कि इस रैकेट में कई बड़ी मछलियां भी शामिल हैं। इन पर जिम्मेदार कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। (एनएचएम भर्ती में गड़बड़ी)
नर्स और एनएचएम भर्ती में गड़बड़ी के बाद रिजल्ट पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 4688 स्टॉफ नर्स और एएनएम सहित कई अन्य पदों की भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा होने पर सरकार ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। नए परिणाम आने पर पहली लिस्ट में चयनित 258 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इनके प्राप्तांक भारत सरकार की कट ऑफ गाइड लाइन के अनुरूप नहीं थे। (एनएचएम भर्ती में गड़बड़ी)
ऑनलाइन मांगे गए थे आवेदन
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि एनएचएम ने 22 जुलाई को एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट व पीआरओ की भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 5 नवंबर को परीक्षा हुई और 22 दिसंबर को रिजल्ट घोषित हो गया। लेकिन गड़बड़ी की बात पता चलने के बाद हंगामा मच गया। पहले जारी किए गए परिणाम में 3 और 8 अंक वालों का तो चयन हो गया था, लेकिन 18 और 64 नंबर पाने वाले अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो गए थे। बीते बुधवार देर रात जिलेवार संशोधित परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सामान्य वर्ग में 33 फीसदी, ओबीसी में 30 और एससी-एसटी में 24 फीसदी प्राप्तांक वालों का परिणाम घोषित किया गया है। अब कुल 3814 अभ्यर्थी ही रह गए हैं।
एजेंसी को एनएचएम ने दी क्लीनचिट
एनएचएम के महाप्रबंधक एचआर संदीप सक्सेना ने दावा किया था कि जिस एजेंसी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसका चयन भारत सरकार ने किया है। इसलिए किसी गड़बड़ी की संभावना नहीं है। अभी जो परिणाम जारी किए गए हैं वह अंतिम नहीं हैं। उन्होंने स्क्रीनिंग के बाद 24 घंटे के अंदर अंतिम मेरिट सूची जारी करने की बात कही थी। एनएचएम ने भर्ती परीक्षा कराने के लिए कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड एग्जामिनेशन मैनेजमेंट (आईईईएम) को ठेका दिया था। एनएचएम ने परीक्षा कराने वाली कोलकाता की एजेंसी को क्लीनचिट दे दी है। इसी एजेंसी ने परीक्षा कराई और रिजल्ट एनएचएम के अधिकारियों को दिया। मिशन के अधिकारियों ने भी रिजल्ट जांचे बिना इसे सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करा दिया। अब परिणाम में सामने आई गड़बड़ियों को लेकर एजेंसी और एनएचएम पर उंगलियां उठ रहीं हैं। (एनएचएम भर्ती में गड़बड़ी)
इन पदों पर ये है वेतनमान
एएनएम- एएनएम पदों के लिए 2809 पद आरक्षित है और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 10395-12128 रुपये होगी। इन पदों के लिए नर्सिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।
स्टॉफ नर्स- स्टॉफ नर्स पदों के लिए 1386 पद आरक्षित हैं और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 18150-20013 रुपये होगी। इन पदों के लिए 3 साल 6 महीने नर्सिंग में बीएससी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।
पीआरओ- पीआरओ पदों के लिए 18 पद आरक्षित है और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 20000 रुपये होगी। इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट या सोशल वर्क, हुमैन डवलपमेंट, पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।
लैब टैक्नीशियन- लैब टैक्नीशियन पदों के लिए 409 पद आरक्षित हैं। चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 11000-18000 रुपये होगी। इन पदों के लिए लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे।
3 नंबर वाले पास 64 वाले फेल
एनएचएम ने 90 में से 3 और 8 नंबर पाने वाले कैंडिडेट्स को पास दिखाते हुए चयनित कर लिया गया। वहीं, 64 नंबर पाने वाले पास कैंडिडेट्स को फेल कर दिया गया। सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने इस मामले के सभी दोषियों पर कार्रवाई का एलान किया था। निदेशक व आइएएस अधिकारी पंकज कुमार को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। रिजल्ट में 90 में से 8 और 3 मार्क्स पाने वाले कैंडिडेट्स को सेलेक्ट कर लिया गया। जबकि 90 में से 60 से अधिक नंबर पाने वाले कई कैंडिडेट को फेल दिखाते हुए भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया। (एनएचएम भर्ती में गड़बड़ी)
ये था परीक्षा का कार्यक्रम
ऑनलाइन आवेदन–22 जुलाई 2017 से
अंतिम तिथि–14 अगस्त 2017
एडमिट कार्ड जारी–28 अक्टूबर 2017 से
परीक्षा की तिथि–05 नवंबर 2017
परिणाम घोषित–22 दिसंबर 2017
इन पदों पर होनी है भर्ती
एएनएम- 2809
स्टाफ नर्स- 1386
लैब टेक्नीशियन- 409
लैब अटेंडेंट- 66
पीआरओ- 18
<img-responsive” src=”http://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2017/12/passsss_1514275979.jpg” alt=”एनएचएम भर्ती में गड़बड़ी” width=”670″ height=”521″ /> Scam NHM Recruitment