अपराधियों के खिलाफ अभियान में STF लखनऊ को मिली बड़ी सफलता
- अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस.टी.एफ. उ0प्र0 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी |
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह एस.टी.एफ उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह एस.टी.एफ उ0प्र0 लखनऊ के नेतृत्व में PMO कार्यालय का अधिकारी बनकर फ्रॉड करने वाले शातिर ठग को पकड़ा |
- पकड़े गए अभियुक्त ने पूंछतांछ पर बताया कि उसके एक मित्र सदर मऊ के रहने वाले हैं |
- जिनके बड़े भाई जो वर्तमान समय PMO दिल्ली में तैनात हैं |
- उनकी ID पर धोखे से मोबाइल सिम एक्टिवेट करवाया |
- बड़े अधिकारियों एवमं सचिव स्तर के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सम्पर्क कर अपने को PMO कार्यालय का अधिकारी बताता था |
नौकरी, ठेका, पेट्रोल पंप आदि देने की बात करके करता था फ्रॉड
- कभी-कभी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी का रिश्तेदार बनकर प्रदेश स्तर के अधिकारियों को अवैध कार्य के लिए कहता |
- पकड़ा गया अभियुक्त एक शातिर किस्म का ठग व जालसाज है।
- गिरफ्तार अभियुक्त नरेश राय पुत्र स्व0 सुशील राय, नि0- अमिला बाजार, थाना- घोसी जिला मऊ उ0प्र0 का रहने वाला है |
- गिरफ्तार अभियुक्त से 38500/-रु0 नकद, 2 ATM कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस,1 पैन कार्ड, 2 मोबाइल फोन, 2 अंगूठी, 1 टाटा सफारी गाड़ी जिसका नम्बर UP32ED3222 और उ0प्र0 सचिवालय अंकित है बरामद हुआ |
Uttar Pradesh Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें