बिजनौर पहाड़ो पर हो रही लगातार तेज़ बारिश से मैदानी इलाकों में पानी आने लगा है जिससे बिजनौर की कोटावाली नदी में पानी आ रहा है| भारी बारिश की वजह से बिजनौर-हरिद्वार के बीच का संपर्क टूटा
भारी बारिश बनी बिजनौर की मुसीबत:
हाई वे पर पानी आ जाने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है और इस वक़्त वहां कोई भी वाहन ले जाना खतरे से खाली नहीं होगा|
हज़ारो वाहन दोनो तरफ रुके हुए हैं|
जहाँ वाहनों को खड़ा किया गया है वहां बारिश की वजह से कीचड हो गया है, जो हालात को बदतर कर रहा है|
आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया:
मंडावली थाना क्षेत्र के भागुवाला के कोटावली नदी पर बने पुल का पिलर खिसकने से पुल से आने जाने का रास्ता बन्द हो गया था।
तभी से वाहनों को नीचे से रपटा बना कर गुज़ारा जा रहा था| पर उस पर तेज़ पानी आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है|
लोगों को वहां जाने की लिए या वाहन को रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई।
पुलिस वालों के साथ वहां आम लोगों की भी भीड़ इकट्ठी हो गयी है ये नज़ारा देखने के लिए|
नेशनल हाइवे 74 हरिद्वार से नैनीताल को जोड़ता है जिससे हज़ारो गाड़ी इस रास्ते से होकर गुज़रती हैं |
रोड बन्द होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
[hvp-video url=”https://youtu.be/ykrtBCa3UsI” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/bijnaur-1.png” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
ये कोई पहली दफा नहीं है, पहाड़ी क्षेत्रों से सटे होने के नाते बिजनौर में लगभग हर साल बारिश में ऐसी समस्या उत्पन्न हो ही जाती है|
यहाँ के लोगों को लगभग हर साल बाढ़ का सामना करना पड़ता है|
जब भी यहाँ गंगा खतरे के निशाँ से ऊपर चली जाती है तो गांवों में आवागमन बाधित हो जाता है|
यहाँ तक की घरों तक में पानी घुस जाता है|
इसलिए लोगों को कहीं आने जाने के लिए नांव का इस्तेमाल करना पड़ता है|
स्कूल तक बंद हो जाते हैं|
ग्रामीणों का कहना है की ऐसे हालत हर बारिश के मौसम में पैदा होते हैं लेकिन प्रशासन कभी इस ओर ध्यान तक नहीं देती|
ऐसे समय में भी कोई अधिकारी मौके का जायजा लेने भी नहीं आता|