Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भारी बारिश की वजह से बिजनौर-हरिद्वार के बीच का संपर्क टूटा

बारिश की वजह से हरिद्वार-बिजनौर हाईवे बंद

बारिश की वजह से हरिद्वार-बिजनौर हाईवे बंद

बिजनौर पहाड़ो पर हो रही लगातार तेज़  बारिश से मैदानी इलाकों में पानी आने लगा है जिससे बिजनौर की कोटावाली नदी में पानी आ रहा है| भारी बारिश की वजह से बिजनौर-हरिद्वार के बीच का संपर्क टूटा 

भारी बारिश बनी बिजनौर की मुसीबत:

हाई वे पर पानी आ जाने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है और इस वक़्त वहां कोई भी वाहन ले जाना खतरे से खाली नहीं होगा|
हज़ारो वाहन दोनो तरफ रुके हुए हैं|
जहाँ वाहनों को खड़ा किया गया है वहां बारिश की वजह से कीचड हो गया है, जो हालात को  बदतर कर रहा है|

आने जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया:

मंडावली थाना क्षेत्र के भागुवाला के कोटावली नदी पर बने  पुल का पिलर खिसकने से पुल से आने जाने का रास्ता बन्द हो गया था।
तभी से वाहनों को नीचे से रपटा बना कर गुज़ारा जा रहा था| पर उस पर तेज़  पानी आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है|
लोगों को वहां जाने की लिए या वाहन को रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई।
पुलिस वालों के साथ वहां आम लोगों की भी भीड़ इकट्ठी हो गयी है ये नज़ारा देखने के लिए|
नेशनल हाइवे 74 हरिद्वार से नैनीताल को जोड़ता है जिससे हज़ारो गाड़ी इस रास्ते से होकर गुज़रती हैं |
रोड बन्द होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
[hvp-video url=”https://youtu.be/ykrtBCa3UsI” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/bijnaur-1.png” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
ये कोई पहली दफा नहीं है, पहाड़ी क्षेत्रों से सटे होने के नाते बिजनौर में लगभग हर साल बारिश में ऐसी समस्या उत्पन्न हो ही जाती है|
यहाँ के लोगों को लगभग हर साल बाढ़ का सामना करना पड़ता है|
जब भी यहाँ गंगा खतरे के निशाँ से ऊपर चली जाती है तो गांवों में आवागमन बाधित हो जाता है|
यहाँ तक की घरों तक में पानी घुस जाता है|
इसलिए लोगों को कहीं आने जाने के लिए नांव का इस्तेमाल करना पड़ता है|
स्कूल तक बंद हो जाते हैं|
ग्रामीणों का कहना है की ऐसे हालत हर बारिश के मौसम में पैदा होते हैं लेकिन प्रशासन कभी इस ओर ध्यान तक नहीं देती|
ऐसे समय में भी कोई अधिकारी मौके का जायजा लेने भी नहीं आता|

लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव करेंगे सपा के लिए प्रचार

Related posts

थाना फतेहपुर के कमालपुर में 22 वर्षीय महिला शबनम की हत्या कर उतारा मौत के घाट, ससुरालिये फरार, घर में मृतक पड़ी मिली महिला-गले पर रस्सी के निशान, ग्रामीणों की भीड़ व् पुलिस मोके पर, थाना प्रभारी ने बड़ी कार्यवाही करते हुऐ किया मुकदमा दर्ज थाना प्रभारी भानु प्रताप यादव ने कहा जल्द ही होगी आरोपियों की गिरफ्तरी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अब इस एंड्राइड एप्प के जरिये मिलेगें यूपी पुलिस के सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

गैंगरेप के बाद महिला की हत्या से सनसनी, हत्या के बाद शव को बोरे में डाल नदी में फेंका गया, शहर के सराय नदी में मिला महिला का शव, 2 दिन पहले 2 बेटियों का भी शव मिला था, बड़ी बेटी के साथ भी गैंगरेप किया गया था, रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई भूल गई पुलिस, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या हुई, सीतापुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, 3 दिन में 1 ही परिवार के 3 लोगों की हत्या।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version