सावन के महीने में शिव भक्ति में (kawariya overturned) डूबे 40 कावड़ियों से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर यूपी के बिजनौर जिले के मण्डावली थाना क्षेत्र में गंगा नहर में पलट गई। इस घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई। शोर सराबा सुनकर दौड़े राहगीरों ने नहर में डूब रहे कावड़ियों को बचा लिया लेकिन इस दौरान एक कावड़िये उमेश पुत्र तेजपाल की मौत हो गई। जबकि दो महेंद्रपाल पुत्र भानुप्रताप व प्रेमपाल पुत्र दीनदयाल लापता के लापता होने की खबर है।
दबिश देने गई पुलिस की जीप पलटी, एक सिपाही की मौत 6 घायल!
- बताया जा रहा है कि ये सभी कावड़िये बरेली जिले के कालरा गांव के रहने वाले हैं।
- 40 कांवड़ियों का यह जत्था हरिद्वार जा रहा था।
- परंतु समीपुर से चिड़ियापुर मार्ग पर अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पूर्वी गंगा नहर में पलट गई।
वीडियो: विधानभवन घेरने जा रहे वित्त विहीन शिक्षकों पर लाठीचार्ज!
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते गोताखोरों की मदद से 38 कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
- इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
महिला का गन्ने के खेत में मिला शव तो युवक को गोलियों से भूना!
- हालांकि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
वीडियो: भाजपा का झंडा लगी कार सवार शोहदों ने युवती से की छेड़छाड़!