महिला सशक्तीकरण को लेकर निकली गई 1090 चौराहे पर बाइक रैली
लखनऊ के 1090 चौराहे पर महिला सशक्तीकरण को लेकर बाइक रैली निकाली गई इस रैली में लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर और ADG 1090 समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे महिला पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया। पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तीकरण रैली को रवाना किया। ये रैली लखनऊ समेत तमाम जिलों में निकाली जा रही है। 1090 से निकाली गई बाइक रैली कानपुर,इटावा से ललितपुर में इसका समापन होगा।
पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर ने कहा शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार यह रैली पूरे प्रदेश में चल रही है 22 तारीख को मुख्यमंत्री ने बलरामपुर से इसकी शुरुआत की थी आज हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तिकरण रैली को लखनऊ 1090 चौराहे से रवाना किया गया है हमने हमेशा प्रयास किया है कि महिला संबंधित जो भी अपराध हो उनका तत्परता से निवारण किया जाए महिला संबंधित अपराध 60 दिनों के अंदर निस्तारण करने के लिए भारत सरकार का नियम है हमारे यहां 100 महिला पिंक बूथ हैं पिंकी स्कूटी हैं हमारा प्रयास है कि समाज में एक संदेश देने का प्रयास हो ।महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसिंग की सारे प्रयास जारी हैं। हमारी प्राथमिकता महिलाओं को सुरक्षा देना और इससे संबंधित अपराधो में लगाम लगाना है।
बाइट – एस बी शिरडकर, सीपी लखनऊ