उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के ऐतिहासिक स्थल बिठूर में ‘बिठूर महोत्सव’ का आगाज हो गया. जनपद में बिठूर महोत्सव का आयोजन 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है, महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ. योगी सरकार ने कानपुर में भी अयोध्या और चित्रकूट की तर्ज पर भव्य आयोजन की योजना बनाई थी. ज्ञात हो कि, योगी सरकार ने अयोध्या में छोटी दिवाली के मौके पर भव्य दिवाली का आयोजन किया था, वहीँ चित्रकूट में योगी सरकार ने मन्दाकिनी नदी पर आरती की थी. इसी प्रकार से बिठूर में भी आरती और दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की.
बिठूर गंगा महोत्सव का हुआ आगाज
- सीएम योगी कानपुर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने बिठूर गंगा महोत्सव की शुरुआत की.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माँ गंगा की आरती कर महोत्सव की शुरुआत की.
- गंगा आरती का कार्यक्रम जनपद के दशाश्वमेध घाट पर किया गया.
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के पुरोहित संग गंगा की आरती किया.
- अयोध्या में छोटी दिवाली, चित्रकूट में मन्दाकिनी की आरती: कानपुर से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में सरयू और चित्रकूट में मन्दाकिनी नदी की आरती कर चुके हैं.
- गौरतलब है कि, सरयू नदी की आरती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी दिवाली के मौके पर की थी.
- इसके साथ ही योगी सरकार ने अयोध्या में सरयू के घाटों पर करीब 1 लाख दीपोत्सव के साथ विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था.