भारतीय जनता पार्टी गुरुवार 6 अप्रैल को अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है. ऐसे में यूपी में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद सत्ता में आई बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भी इस अवसर पर ख़ासा उत्साह दिखाई दे रहा है. स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहाँ उन्होंने झाड़ू उठा कर पार्टी कार्यालय की सफाई की.
स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने दी बधाई-
- बीजेपी आज अपना 38वां स्थापन दिवस मना रही है.
- इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
- पीएम मोदी ने ये कार्यकर्ताओं को ये बधाई ट्वीट करते हुए दी है.
- अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘ मैं देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं.’
- ‘हम गर्व से बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को याद करते हैं.’
- ‘जिन्होंने एक-एक ईंट से पार्टी की इमारत को खड़ा किया.’
- ‘हमारे लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया. ‘
- ‘हम लगातार भारत, गरीब और पिछड़ों की सेवा करते रहेंगे.’
- इस अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुँच कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि भी दी.
On the Sthapana Diwas of @BJP4India, I congratulate the entire family of BJP Karyakartas working across the length and breadth of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2017
We recall with pride the hardwork of generations of BJP Karyakartas who built the Party brick by brick with the endeavour to serve society.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2017