बीजेपी उत्तरप्रदेश चुनाव में अपने सहयोग दलों का साथ बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत कर रही है। बीजेपी अपने सहयोगियों अपना दल और भासपा को सीट देने मंथन कर रही है।
सहयोगी दलों को साथ रखने की चुनौती
- जानकारी के अनुसार अब तक इन दलों को बीजेपी 15 सीटें देने के विचार में है।
- इसमें अपना दल को 8 और भाजपा को 7 सीटें देने का विचार है।
- दोनों सहयोगी दलों को पूर्वांचल में सबसे ज्यादा सीटें देने का बात हुई है।
- बीजेपी के शीर्ष नेता इस मसौदे को अमलीजाम पहनाने की कोशिश कर रहे हैं।
- लेकिन बीजेपी के सहयोगी दल इससे कहीं ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं।
- ऐसे में बीजेपी के लिए इन्हें साथ बनाए रखने की चुनौती होगी।
- विधानसभा सीटों कम मिलने की बात पर पहले ही सहयोगी दल आपत्ति जता चुके है।
- जिसके बाद बीजेपी ने सफाई दी थी कि सहयोगी दलों के साथ पार्टी में कोई मतभेद नहीं है।