भाजपा का बूथ सम्मेलन टीडी कालेज परिसर में आठ फरवरी को होगा। वही टीडी कॉलेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में 8 फरवरी को आयोजियत होने वाले बूथ सम्मेलन में शाह व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी की काशी क्षेत्र व जिला इकाई की टीम दिन रात तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटी है।
- सीएम के आगमन के कारण तैयारियों में कहीं कोई कसर न रह जाए इसलिए प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ हे।
- बता दे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, के भाग लेने की लेंगे है।
- वही बता दे कि काशी प्रांत के 15 जिलों वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला, चंदौली, गाजीपुर, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, इलाहाबाद महानगर, यमुनापार गंगापार, प्रतापगढ़, कौशाम्बी के 71 विधानसभाओं के 248 मंडलों, 3132 सेक्टर और 28173 बूथों के अध्यक्षों को बुलाया गया है।
- मंच बनकर तैयार हो चुका है।
- बैरिकेडिंग का काम भी पूरा हो गया है।
- कई जिलों के लिए अलग- अलग के साढ़े आठ फुट ऊंचा मंच बनवाया जा रहा है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”8″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]