उत्तर प्रदेश में सात चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मदान होना है. बता दें की 2017 विधानसभा चुनाव का मतदान 11 फ़रवरी से शुरू होगे जो की 8 मार्च तक चलेगा.ऐसे में लम्बे समय के इंतजार के बाद बरेली में आज प्रत्याशियों ने सबसे ज्यादा नामांकन पत्र भरे. बता दें कि नामांकन के दौरान आज बरेली में 28 परचे दाखिल किए गए. गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के बंटवारे में मिली सभी छह सीटों पर भी आज नामाकंन पूरे हो गए .
सपा के इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
- भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम
- फरीदपुर से डॉ. सियाराम सागर
- बहेड़ी से अताउर्रहमान
- आंवला से सिद्धराज
- बता दें कि बाकी सीटों पर सपा ने शनिवार को ही नामांकन करा लिए थे.
बसपा के प्रत्याशियों ने आठ सीटों पर किये नामांकन
- मीरगंज से सुल्तान बेग
- भोजीपुरा से सुलेमान बेग
- बरेली शहर सीट से इंजीनियर अनीस अहमद
- आंवला से अगम मौर्या
- गौरतलब हो कि बहेड़ी सीट से नामांकन का अंतिम दिन 27 जनवरी को होगा
बीजेपी से 2 सीटों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों ने दाखिल किये परचे
- बहेड़ी से छत्रपाल
- मीरगंज से डॉ. डीसी वर्मा
- फरीदपुर से डॉ. श्याम बिहारी
- आंवला से धर्मपाल
कांग्रेस पार्टी ने भी सपा से मिलीं सभी तीन सीटों पर कराया नामांकन
- बरेली कैंट से नवाब मुजाहिद
- बरेली शहर से प्रेम प्रकाश अग्रवाल
- मीरगंज से नरेंद्र पाल सिंह
- इस दौरान शहला ताहिर और शेर अली जाफरी ने सपा से टिकट कटने के बाद आईएमसी से परचा दाखिल किया.
- इसके साथ ही माधवी साहू ने भी आईएमसी से नामांकन कराया.
ये भी पढ़ें :बीजेपी को करना चाहिए चुनाव से वंचित -नसीमुद्दीन सिद्दीकी