उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने हैं. आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी करते हुए टिकटों का बंटवारा कर दिया है. इसमे बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट और टिकटों के बंटवारे को लेकर किया जाने वाला विरोध समाप्त होने का नाम नही ले रहा है. बता दें कि आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे का विरोध करते हुए बस्ती जिले के हर्रैया में चंद्रमणि के नेतृत्व में अपना सर मुड़वा लिया है.
चंद्रमणि ने छोड़ा बीजेपी का दामन
- टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में मचे धमाशन के बीच आज एक नया मामला सामने आया है.
- बीजेपी से नाराज बस्ती जिले के हर्रैया में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमणि के नेतृत में कार्यकर्ताओं नेअपना सर मुड़वा लिया है.
- कार्यकर्ताओं का कहना है पार्टी दूसरे दलों से आये लोगो को टिकेट दे रही है.
- जबकि अपने ही पुराने प्रत्याशियों को वो दरकिनार कर रही है.
- बता दें कि इसी से नाराज होकर चंद्रमणि ने बीजेपी का दमन छोड़ कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
- चंद्रमणि ने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा की बीजेपी में आये दूसरी पार्टी से आये लोगो को टिकेट दिया जा रहा है.
- गौरतलब हो कि बीजेपी के पांचो विधानसभा सीटों में टिकट बंटवारे को लेकर बहुत दिनों से विरोध के स्वर उठ रहे हैं.
- आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर्रैया विधानसभा सीट से बीजेपी अपना प्रत्याशी नही बदल रही है.
- यही कारण है कि नाराज कार्यकर्ताओं ने अपने सर मुड़वा लिया है
- अब देखना है की टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में शुरू हुआ विरोध का स्वर कब तक थमेगा.
ये भी पढ़ें :दोनों शहज़ादे कभी वादा पूरा नही कर सकते :केशव प्रसाद मौर्या