भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता का किया उलंघन
मथुरा-
यूपी विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. मथुरा जनपद में भी पहले चरण में ही मतदान होना है इसी को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशीयों ने मतदाताओं को लुभाने के अपना पूरा दमखम लगा रखा है. कुछ प्रत्याशियों द्वारा तो कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता नियमों को भी ताक पर रख दिया है. रविवार को बलदेव क्षेत्र के मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी पूरन प्रकाश ने राया ब्लॉक के कई गांवों में जनसम्पर्क और सभाओं का आयोजन किया. इसी दौरान ग्राम थाना राया के गाँव बील में भाजपा प्रत्याशी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए रसिया दंगल का कार्यक्रम भी किया गया तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया. जनसम्पर्क के दौरान भाजपा विधायक के काफिले में एक दर्जन से अधिक गाडियां हूटर बजाती हुई चल रही थीं. भाजपा प्रत्याशी पूरन प्रकाश ने सत्ता के नशे में कोरोना गाइडलाइन और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गये सभी नियमों को ताक पर रख दिया.
Report – Jay