उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में अब लगभग एक महीने का समय बचा है, जिसके तहत सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।
शाम 4 बजे बुलाई गयी बैठक:
- यूपी विधानसभा चुनाव अब सिर पर आ चुके हैं।
- ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे रहे हैं।
- इसी संदर्भ भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।
- यह बैठक लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बुलाई गयी है।
- बैठक का आयोजन शाम 4 बजे से किया जायेगा।
प्रत्याशियों की सूची को दिया जायेगा अंतिम रूप:
- भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को चुनाव समिति की बैठक बुलाई है।
- जिसमें भाजपा के प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा।
- बैठक का आयोजन शाम 4 बजे से किया जायेगा।
- इसके साथ ही बैठक में कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
- जिनमें उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी ओम माथुर, भाजपा नेता कलराज मिश्र और पार्टी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।
- इसके साथ ही भाजपा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में शामिल होंगे।