मेरठ-भाजपा की पंद्रह दिवसीय कमल संदेश पद यात्रा
- भाजपा की पंद्रह दिवसीय कमल संदेश पद यात्रा का मेरठ दक्षिण विधानसभा के ग्राम गगोल में हुआ समापन, भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने किया समापन
- भाजपा की पंद्रह दिवसीय कमल संदेश पद यात्रा का मेरठ दक्षिण विधानसभा के ग्राम गगोल में हुआ समापन,
- जिस के समापन के लिए मेरठ दक्षिण के भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे
- इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, विधायक डॉ सोमेन्द्र तोमर, कमल दत्त शर्मा, विधानसभा संयोजक डॉ वकुल रस्तोगी, जयकरण गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष वर्षा कौशिक, शास्त्रीनगर महिला मोर्चे की अध्यक्ष निधि रस्तोगी,कमल संदेश पद यात्रा संयोजक राकेश शर्मा, जागृति मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सुरेन्द्र भड़ाना, चिराग, माधवनगर मण्डल अध्यक्ष राजीव गोयल, देहात मंडल अध्यक्ष प्रवेश गुमी मुख्यत मौजूद रहे।
- पद यात्रा के समापन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 1 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक जो पदयात्रा चलाई गई थी आज उसका समापन है
- यह मेरठ दक्षिण विधानसभा का ऐतिहासिक गांव है हम लोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने देश को आगे ले जाने का काम किया है उनके माध्यम से चलाई गई योजनाओं को हम घर घर जाकर पहुंचा रहे हैं व लोगों को सम्मानित कर रहे हैं
- उनका धन्यवाद कर रहे है सभी कार्यकर्ताओं की सरकार बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और उनका यही प्यार व सम्मान आगे भी बना रहे इसी की हम कामना करते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें