भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कानपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा के वैध मतदाताओं की विलोपित सूची साक्ष्य के रूप में भेजते हुए कहा कि भाजपा की शंका सच साबित हुई है।
- भाजपा ने बड़ी संख्या में वैध मतदाताओं के नाम विलोपन सूची में डाले जाने की शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से करते हुए उन्हें मतदान की अनुमति दिये जाने की मांग की है।
यह लगाए आरोप
- भाजपा प्रशासनिक कार्य प्रमुख कुलदीप पति त्रिपाठी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि वाराणसी, देवरिया, मऊ तथा गाजीपुर में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थकों के नाम जानबूझकर षड़यंत्र के तहत सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विलोपन सूची में डाल दिये गए है।
- यह सभी मतदाता पहचान पत्र या चुनाव आयोग द्वारा वैध पहचान पत्र रखते हैं और पूर्व के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदाता रहे हैं।
- वैध मतदाताओं का मतदान उनका संवैधानिक अधिकार है और इसे किसी भी प्रकार से छीना नहीं जा सकता है।
- मतदान लोकतंत्र की नीव है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वैध मतदाता सिर्फ किसी अधिकारी की बेईमानी, षड़यंत्र या चूक की वजह से लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता नहीं कर पाये।
- भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से छठे एवं सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान में सभी विधानसभाओं के विलोपन सूची के उन मतदाताओं को जो मान्य पहचान पत्र रखते हैं।
- उन्हें वोट देने की अनुमति प्रदान करने की मांग की और दोषी अधिकारियों को दण्डित करने की मांग उठाई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें