बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अखिलेश यादव द्वारा सभाओं में स्मार्ट फोन के नाम पर वोट मांगने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

सरकारी योजनाओं का हवाला देकर वोट मांगने पर घिरी सपा

  • बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आयोग में समाजवादी पार्टी के खिलाफ शिकायत भेजी है।
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी की शिकायत के बाद स्मार्ट फोन के पंजीकरण पर रोक तो लगा दी गई थी,
  • लेकिन हाल में मुख्यमंत्री जो रैलियां और जनसभा कर रहे है, उसमें जनता को स्मार्ट फोन की लालच दे रहे है।
  • अखिलेश यादव इस योजना में पंजीकृत मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे है।
  • उनका ये पैतरा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के दायरे में है।
  • साथ ही केंद्र सरकार  द्वारा प्रदत राष्ट्रीय एम्बुलेस सेवा को समाजवादी नाम से जोड़कर वोट मांगना भी गलत है।
  • त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से योजना के लाभ के बदले वोट मांगना गलत है।
  • उन्होंने कहा कि अखिलेश के इस कदम पर चुनाव आयोग को सख्त कदम उठाना चाहिए।
  • उन्होंने इस संबंध में सपा के आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा एक पत्र आयोग को भेजा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें