उत्तर प्रदेश में चुनावी दंगल शुरू होते ही विवादित पोस्टर, बयान जैसे मुद्दों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता बार-बार चुनाव आयोग के नियमों का उल्लघंन करते हुए पाए जा रहें। इसी क्रम में गोरखपुर में भाजपा का एक विवादित पोस्टर सामने आया है। जिससे भाजपा इस समय चर्चा का विषय बन गई है।
सपा कलह पर कसा तंज :
- इस पोस्टर में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को विकास पुरूष बताया गया है,
- वहीं समाजवादी पार्टी पर तंज कसे गए हैं।
- यह पोस्टर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर(यूपी) के सौजन्य से जारी किया गया है।
- जिसे पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य इरफान अहमद ने छपवाया है।
- इस पोस्टर में सपा पर करारा तंज कसा गया है,
- जिसमें सपा का डूबता हुआ टाइटेनिक 2017 बताया गया है,
- इस डूबते हुए टाइटेनिक जहाज पर अखिलेश, रामगोपाल, शिवपाल व मुलायम की फोटो लगी हुई है।
योगी ही भाजपा के लिए एक मात्र विकल्प :
- वहीं सांसद योगी के हाथों में यूपी की पतवार देने की मांग की गई है।
- इस पोस्टर में योगी की तारीफों के पुल बांधे गए हैं,
- जिसमें लिखा है कि योगी ने पूर्वांचल में विकास के अन्य आयाम स्थापित किये है।
- साथ ही दावा किया गया है, योजी आदित्यनाथ ही भाजपा की प्रदेश में नईया पार लगा सकते हैं।
- इस पोस्टर के जरिये प्रदेश की जनता के सामने योगी के कामों को पेश किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें