यूपी- प्रथम चरण के लिए वोटिंग कल, 24 जिलों में कल वोटिंग होगी. इसके पूर्व निकाय चुनाव पर एडीआर की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. एडीआर यूपी हेड संजय सिंह ने चुनाव को लेकर जानकारी दी.
BJP ने सबसे ज्यादा अपराधियों को दिया टिकट:
- उन्होंने बताया कि सबसे अधिक अपराधी, करोड़पति प्रत्याशी उतारे.
- दूसरे नम्बर पर बीएसपी के प्रत्याशी हैं.
- 195 में से 20 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज है.
- प्रत्याशियों को लोग प्राथमिकता दे रहे हैं.
- जबकि उन्होंने बताया कि सीमा से अधिक प्रत्याशी खर्च कर रहे हैं.
- सपा और कांग्रेस के 13 फीसदी प्रत्याशियों पर केस हैं.
- बसपा के 21 और आप के 8 फीसदी प्रत्याशियों पर केस दर्ज हैं.
- झांसी में मेयर प्रत्याशी बिरयानी बांट रहे हैं, गिफ्ट के पैकेट बांटे जा रहे हैं.
- वोटो को प्रभावित करने के लिए गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं.
- शिक्षित प्रत्याशियों की संख्या अधिक है जबकि मेयर में अधिक शिक्षित प्रत्याशी हैं.
- मुरादाबाद में पीतल के बर्तन बांट रहे हैं तो वहीँ लखनऊ में घड़िया बांट रहे हैं.
- सपा प्रत्याशी ने घड़ियां बांटी हैं.
प्रथम चरण में 5 नगर निगम सीटें:
- मेरठ, आगरा, कानपुर नगर निगम सीटें, अयोध्या, गोरखपुर नगर निगम सीटें.
- 71 नगर पालिका परिषद में वोटिंग कल होनी है.
- 154 नगर पंचायत में भी वोटिंग कल, शामली, हापुड़, बिजनौर में वोटिंग कल, हाथरस, कासगंज, जालौन में वोटिंग कल.
- बदायूं, हमीरपुर, चित्रकूट में वोटिंग कल, कौशांबी, कासगंज, प्रतापगढ़ में वोटिंग कल, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, गोंडा, बस्ती में वोटिंग, आजमगढ़, गाजीपुर,सोनभद्र में वोटिंग कल
- सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग है.
- 230 निकाय, 4095 वार्ड में होगी वोटिंग, 3732 मतदान केंद्र, 11679 मतदान स्थल, 1 करोड़ 92 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.