Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रावण की रिहाई करके भाजपा ने खेला बड़ा राजनीतिक दांव

भीम आर्मी के संस्थापक और सहारनपुर हिंसा के आरोपित चंद्रशेखर उर्फ रावण से रासुका हटाने और उसे समय से पहले ही रिहा कर योगी सरकार ने अनुसूचित जाति को साधने के लिए बड़ा दांव खेल दिया है। राजनीतिज्ञों का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई का ऐलान करके भाजपा सरकार ने बड़ा राजनीतिक दांव चल दिया है। पश्चिमी यूपी में अनुसूचित जाति में मजबूत पकड़ रखने वाले चंद्रशेखर की रिहाई से भाजपा जहां अनुसूचित जाति को रिझाने की कोशिश करेगी, वहीं इससे बसपा के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी ने बताया कि चंद्रशेखर की एनएसए की अवधि नौ महीने हो ही चुकी है। इसे तीन महीने सरकार और बढ़ा सकती थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी एक याचिका पर सरकार से जवाब मांगा था। सरकार सुप्रीम कोर्ट में किरकिरी होने से भी बचना चाहती है और चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ भी लेना चाहती है। यही चंद्रशेखर की रिहाई की बड़ी वजह है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मायावती पहले से ही महसूस करती रहीं भीम आर्मी से खतरा[/penci_blockquote]
पश्चिमी यूपी में भीम आर्मी का गठन होने के बाद से ही बसपा प्रमुख उससे खतरा महसूस करती रहीं। मायावती ने तो इसे आरएसएस की ही चाल बताया था। हिंसा के बाद मायावती ने अपने ऊपर हमले का भी आरोप लगाया था। इस बीच महागठबंधन की कोशिश के बीच चंद्रशेखर को भी करीब लाने के प्रयास भी तेज हो गए थे। अनुसूचित जाति नेता जिग्नेश मेवाणी के जरिए कांग्रेस चंद्रशेखर पर लगातार डोरे डालती रही है। जिग्नेश ने उनसे कई बार मुलाकात भी की थी और वारणसी में हुए सम्मेलन में यह भी ऐलान कर दिया था कि मायावती उनकी बड़ी बहन हैं। वह और चंद्रशेखर मायावती के दाएं और बाएं हाथ हैं। इससे यह अटकल तेज हो गई थी कि चंद्रशेखर महागठबंधन के साथ आ सकते हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]उत्पीड़न के आरोपों से लगातार जूझ रही भाजपा [/penci_blockquote]
हाल ही में लखनऊ में हुए बसपा के मंडलीय सम्मेलन में भी बसपा नेताओं ने चंद्रशेखर से मायावती के साथ आने की अपील कर दी थी। उधर, सरकार ने चंद्रशेखर की रिहाई का ऐलान कर इस प्रयास को भी झटका देने की कोशिश की है। अनुसूचित जाति पर उत्पीड़न के लगातार आरोपों से भी भाजपा लगातार जूझ रही है। अब चंद्रशेखर की रिहाई को भी अनुसूचित जाति का आक्रोश कम करने की दिशा में एक कदम बताया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि भाजपा चंद्रशेखर का इस्तेमाल मायावती के खिलाफ कर सकती है। इसके अलावा कांग्रेस सहित कई पार्टियों की दलितों की रिझाने की कोशिशों को भी झटका लगेगा।एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुए भारत बंद में अनुसूचित जाति पर मुकदमे लगाए गए थे। इससे यह आक्रोश और बढ़ गया था। वहीं, रावण पर लगातार एनएसए बढ़ाए जाने को भी अनुसूचित जाति में आक्रोश बढ़ रहा था। इसके बाद ऐक्ट में संशोधन कर अनुसूचित जाति का गुस्सा कम करने का प्रयास किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

दिल्ली से लखनऊ आ रही भाजपा नेता की गाड़ी से 3 करोड़ कैश बरामद!

Divyang Dixit
8 years ago

गायत्री की जमानत के कागज़ात को हाथों हाथ मांगने वाला दरोगा हुआ निलंबित!

Mohammad Zahid
7 years ago

रामगोपाल यादव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर डिप्टी सीएम का बयान

Desk
2 years ago
Exit mobile version