उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लखनऊ में पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भाजपा की सोमवार को परिवर्तन यात्रा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
रैली को बताया फ्लॉप:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को पार्टी ऑफिस में प्रेस वार्ता की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, भाजपा की गाजीपुर रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही है।
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, भाजपा ने अपनी रैली में बिहार से लोगों की भीड़ बुलवाई थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, पूरी ताकत लगा देने के बाद भी सिर्फ 20000 लोग ही जमा हो पाए।
- साथ ही मायावती ने भाजपा पर ट्रेन का भी राजनीतिकरण करने की बात कही।
नोटबंदी पर उठाये सवाल:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की।
- जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 500 और 1000 के नोट बंद करने पर एपीआई प्रतिक्रिया दी।
- उन्होंने इस मौके पर कहा कि, प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कितना अमल करते हैं।
- साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, भाजपा ने अपनी रैली के लिए कालेधन का इस्तेमाल किया था।
- मायावती ने आगे कहा कि, पीएम ने देश की जनता को लाइन में खड़ा कर दिया है।
- साथ ही मायावती ने पीएम मोदी पर अपने भाषण में गलत बातों का प्रचार किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें