[nextpage title=”bjp ” ]
हमारे भारत वर्ष में ग्रह नक्षत्रों और ज्योतिष का बहुत ही महत्व रहा है. यहाँ शादी-विवाह की बात हो या स्कूल के परिणाम की लोगों के कदम बड़े बड़े जोतिशाचार्य के घरों की तरफ अपने आप बढ़ जाते हैं. यही नही प्रदेश के न जाने कितने ही राजनैतिक लोग भी टिकट बंटवारे से लेकर नामांकन तक हर कदम ज्योतिषियों के अनुसार ही उठाते हैं.
यूपी चुनाव पर क्या कहते हैं ज्योतिष-
- उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावी समर पर uttarpradesh.org ने विख्यात ज्योतिषाचार्य के. ए. दुबे पद्मेश ख़ास बातचीत की.
- इस दौरान उन्होंने नेताओं की जन्म कुंडली और ग्रहों की दशा के अनुसार यह बताया कि किसके ग्रह कितने मंजबूत है.
- इससे नेताओ को प्रदेश में सरकार बनाने में कितना लाभ मिलेगा.
[/nextpage]
[nextpage title=”bjp ” ]
बीजेपी के गृह नक्षत्रो पर ये बोले जोतिशाचार्य के ए दुबे पद्मे-
- बीजेपी के गृह नक्षत्रो पर बोलते हुए ज्योतिषाचार्य के. ए. दुबे पद्मेश ने बताया कि बीजेपी की मिथुन लग्न की कुंडली है.
- जिसके मुताबिक यदि भाजपा साझे की सरकार बनाएगी तो उसे लाभ नही होगा.
- लेकिन भाजपा 2012 के चुनाव परिणामों से अच्छे और बेहतर परिणाम लाएगी .
- जिससे वो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भी उभर सकती है.
- ज्योतिषाचार्य के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली के मुताबिक और उनकी लोकप्रियता और कार्यशैली का लाभ बीजेपी को मिलेगा.
- जिससे वो 2012 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई जगहों पर बीजेपी नंबर वन की स्थिति में भी हो सकती है.
- बसपा और बीजेपी के गठबंधन पर ज्योतिषाचार्य ने कहा कि गठबंधन की स्थिति में दोनों दल सरकार बनाने की किस सीमा तक दिखेंगे कहना मुश्किल है.
- उन्होंने कहा कि गठबंधन की स्थिति में भी मायावती के लिए जादा बेहतरी नजर आ रही है.
- हालांकि जो परिणाम आयेंगे वो आश्चर्यचकित करने वाले होंगे
- ज्योतिषाचार्य के अनुसार चन्द्रमा की स्थिति के कारन कई बड़े और नामी राजनेताओं को हार का सामना कर पड़ सकता है.
- वही भाजपा के कई कद्दावर और बड़े नेता अपनी ही पार्टी के लोगो की नाराजगी के चलते हार का मुह देखेंगे.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें