बीजेपी ने उत्तरप्रदेश चुनाव में एक बार फिर अयोध्या के ‘राम मंदिर’ का मुद्दा उठाया। यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के राम मंदिर पर एक बयान से यह मुद्दा गरमा गया। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मामला बिगड़ता देख केशव प्रसाद मौर्य अपने बयान से पलट गए।
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कदम लिए पीछे
- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, यूपी में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।
- उनको इस बयान के बाद से राजनीतिक दलों में चर्चा का महौल काफी गरम हो गया था।
- राजनीतिक दल बीजेपी पर जाति-धर्म की राजनीति करने के आरोप लगाकर हमला करने को तैयारी में जुट गई थी।
- हालांकि केशव प्रसाद इससे पहले ही अपने बयान से पलट गए।
- उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था।
- प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मेरे बयान को गलत ढ़ग से पेश किया गया है।
- मौर्य ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है।
- राम मंदिर इस समय कोई मुद्दा नहीं है।
- उन्होंने कहा, राम लला का मंदिर दो महीने में नहीं बनने जा रहा है, चुनाव के बाद ही बनेगा।
यह भी पढ़ें – रेलवे ट्रैक से छेड़खानी करने वाले 20 लोगों को RPF ने किया गिरफ्तार!