भाजपा किसान मोर्चा एवं सांसद भदोही वीरेंद्र सिंह की वीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता
- भाजपा किसान मोर्चा एवं सांसद भदोही वीरेंद्र सिंह की वीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता
- किसानो के मुद्दे कों लेकर वीरेंद्र सिंह ने की प्रेस वार्ता
- वीरेंद्र सिंह क़ा बयान
- मैं किसान होने के नाते संतुष्ट हूं अब देश की राजनीति खेत खलियान से ही होकर जाएगी: वीरेंद्र सिंह क़ा बयान
- किसानों की समस्या कों लेकर कुछ रजनीतिक पार्टियां सिर्फ आर्थिक समस्या कों लेकर ही बहस करती हैं
- किसानों क़ा सम्पूर्ण समृद्धि क़ा जो विषय है आर्थिक विषय के साथ समाजिक रजनैतिक और संस्कृतक विषय भी है तभी किसान क़ा सम्पूर्ण समाधान होंगा
- किसानों की आर्थिक समृद्धि के लीये आज़ादी के बाद नरेन्द्र मोदी की सरकार ही है जिसने किसानों के उत्पादन के लीये लाभकारी कानून बनाया
- कुछ लोग किसानों की समस्या कों लेकर गुमराह कर रहें हैं जिन्हे किसानी पता नही है
- पहले नम्बर पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हैं और ज्योति लाल सिंधिया जैसे लोग जो कृषि के जीवन कों जानते नही हैं
- कृषि उनके लीये सत्ता दिलाने क़ा माध्यम केवल है
- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने फिजूल खर्ची रोक कर 37 हज़ार करोड़ क़ा कर्ज़ा माफ कीया किसानों कों लाभ हुआ
- उससे पहले कांग्रेस ने 56 लाख करोड़ क़ा कर्ज़ा माफ कीया था भारत में लेकिन वो कर्ज़ा माफ कीया था उससे बैंको कों फ़ायदा हुआ था
- कर्जमाफी किसानों की समस्या क़ा शाश्वत समाधान नही है
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]