लखनऊ-मध्य विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गोमतीनगर वार्ड में विनय खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय, उजरियांव, चमराही गांव, लोध पुरवा, जगदीश चन्द्र बोस वार्ड में विभिन्न स्थलों पर जनसम्पर्क किया।
पश्चिम विधानसभा में सुरेश श्रीवास्तव ने जनता से मांगा समर्थन
- लखनऊ-पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश श्रीवास्तव ने खाला बाजार, अर्शफाबाद,
- नौबस्ता, बरावन कला में जनसम्पर्क कर वरिष्ठ नागरिक के साथ बैठक की।
- भाजपा प्रत्याशी सुरेश श्रीवास्तव की पुत्री मृणालिनी श्रीवास्तव ने महिला मोर्चा के साथ बालागंज,
- गढ़पीर खां वार्ड में तथा पुत्र सौरभ श्रीवास्तव ने युवा मोर्चा के साथ राजाजीपुरम वार्ड के बालाजी मंदिर ए ब्लाक,
- बी ब्लाक में जनसम्पर्क कर कमल चुनाव चिन्ह पर वोट मांगा और लोगों से निवेदन किया कि जीतने पर क्षेत्र में रूके विकास कार्याें को पूरा कराके वादा पूरा करेंगे।
पश्चिम विधानसभा में रुके विकास को करवाने का वादा
- पश्चिम विधानसभा के मीडिया प्रभारी/मण्डल महामंत्री श्यामजीत सिंह ने कहा कि पश्चिम विधानसभा की जनता सुरेश श्रीवास्तव को जिताकर विधानसभा भेजने का मन बना चुकी है।
- क्योंकि सुरेश श्रीवास्तव के कार्यकाल में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, पं.दीनदयाल डिग्री कालेज,
- इंडोर स्टेडियम का निर्माण हुआ था उसके बाद पश्चिम विधानसभा का विकास शून्य हो गया।
- भाजपा प्रत्याशी को जिताकर रूके विकास के कार्यों को प्रगति मिलेगी।
- जनसम्पर्क के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं और जनता ने बड़चढ़कर हिस्सा लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें