बीजेपी ने उत्तर प्रदेश राज्यपाल राम नाईक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया है। बीजेपी ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारियों एवं अपराध व अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने दिया अपराधियों को संरक्षण
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार का चेहरा उजागर किया।
- उन्होंने कहा कि लोकायुक्त के द्वारा भ्रष्टाचार पर भेजे गये 53 प्रत्यावेदनों पर राज्य सरकार ने केवल 2 पर ही स्पष्टीकरण दिया।
- उन्होंने इस दौरान यादव सिंह प्रकरण, लोकसेवा आयोग, चैकडैम घोटाले में कार्रवाई न होने पर सवाल खड़ा किया।
- उन्होंने इस दौरान सपा और बसपा की मिलीभगत को ओर भी इशारा किया।
- उन्होंने कहा कि बसपा शासनकाल के 22 मंत्रियों पर लोकायुक्त जांच हुई,
- लेकिन इसके बाद भी उन पर कार्यवाही नहीं की गई।
- मौर्य ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के खर्चे और आवंटियो का महालेखाकार द्वारा ऑडिट न कराने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा।
- उन्होंने कहा कि जवाहर बाग काण्ड के बाद प्रदेश में सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर सरकार से संरक्षण प्राप्त था।
- मौर्य ने कहा प्रदेश में जिनकी साफ सुधरी छवि पेश की जा रही है उनका असली चेहरा जनता पहचान चुकी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें