टिकट न मिलनें पर भाजपा नेता ने छोडी पार्टी ।

भदोही

जनपद में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की घोषणा की है उसके बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के नेता विभूति तिवारी ने पार्टी छोड़ दी है और अब वह निषाद पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

भाजपा से बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए टिकट मांगी जा रही थी ऐसे में पार्टी को अपने कई पुराने नेताओं से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है 2015 में भाजपा से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ चुके विभूति तिवारी ने पार्टी छोड़ दी है और वह निषाद पार्टी से वार्ड नंबर 20 से चुनाव लड़ने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐन मौके पर उनका टिकट काटा गया और कुछ लोगों को पैसे नहीं दे पाए इसकी वजह से ऐसा किया गया उनका कहना है कि 2015 में जब बाहुबली विधायक विजय मिश्रा जनपद में थी और उनके लोग चुनाव लड़ रहे थे तब लोग चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे तब उनको चुनाव लड़ने के लिए कहा गया और उन्होंने उस मौके पर चुनाव लड़ा था लेकिन अब जब वह इतने सालों से मेहनत कर रहे थे उसके बाद भी उनको टिकट नहीं की गई जिसकी वजह से पार्टी को छोड़कर अब निषाद पार्टी से वार्ड नंबर 20 से चुनाव लड़ेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें