भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार की सराहना की है. बीजेपी लीडर मनीष शुक्ला सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश अब श्वेत क्रांति की तरफ अग्रसर है.
उत्तर प्रदेश ने बढ़ाया श्वेत क्रान्ति की तरफ कदम – मनीष शुक्ला
- प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने योगी सरकार की सराहना की. उन्होंने कहा कि कि अब उत्तर प्रदेश भी श्वेत क्रांन्ति की ओर अग्रसर है.
- दूध के उत्पादन, शोध के लिए अच्छा माहौल बन रहा है.
- उन्होंने कहा कि विकास एवं बिक्री के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हो रहा है.
- अभी हम 360 करोड रूपये के लगभग का दूध दुग्ध संघ उत्पादकों से सीधे खरीदते है.
- मनीष शुक्ला ने कहा कि आने वाले वर्षो में ये और बढ़ेगा.
- उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल दूध खरीदने और बेचने तक ही सीमित नहीं है.
- बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि दूध का क्रमिक विकास एवं संवर्द्धन किया जाएगा.
- काशी में बन रहे दुग्ध प्रसंस्करण प्लांट की क्षमता को भी 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख किया जायेगा.
- मनीष शुक्ला ने कहा कि लगभग 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि ये दूध उत्पादन 3 हजार 5 सौ करोड़ रूपये तक करने का लक्ष्य है.
- उन्होने बताया कि दूध के भंडारीकरण तंत्र को मजबूत करना सरकार का लक्ष्य है.