Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा नेता ने सीएम योगी से की यश भारती पेंशन न रोकने की अपील

bjp leader

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के पहले दिन से ही पूर्व समाजवादी सरकार के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से कई समाजवादी योजनाओं को बंद या उनके स्वरुप को बदल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी सरकार की यश भारती सम्मान योजना की समीक्षा के आदेश दिए थे जिसके बाद चर्चाएँ थी कि अब योगी सरकार इस योजना को बंद कर सकती है मगर उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक बड़े नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस योजना को न बंद किये जाने की सिफारिश की है।

यश भारती की समीक्षा के थे आदेश :

समाजवादी पार्टी सरकार की सबसे विवादित योजना ‘यश भारती’ पुरस्कार की सत्ता में आते ही योगी सरकार ने समीक्षा के आदेश दिए थे। अखिलेश सरकार की हर योजना पर सवालिया निशान उठाने वाली योगी सरकार ने यश भारती के लिए नरम रुख अपनाया है। पिछले एक साल तक पुरस्कार और पेंशन रोकने के बाद सीएम योगी ने इसे नयी शुरुआत दी है। बीते दिन योगी सरकार ने सदन में पेश किये अपने बजट में यश भारती की पेंशन के लिए रु. 5 करोड़ का बजट दिया है। इसके पहले सत्ता में आने के बाद खुद सीएम योगी ने यशभारती बांटे जाने पर सवालिया निशान उठाते हुए उनकी पेंशन रोक दी थी।

 

bjp leader

इस नेता ने की सिफारिश :

समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार की सबसे विवादित योजना ‘यश भारती’ पुरस्कार पर योगी सरकार ने नरम रुख अपनाया है। अब उन्होंने इसमें दी जाने वाली पेंशन बहाली का आदेश दे दिया है। इसके पहले भाजपा प्रवक्ता ने सीएम योगी को पत्र लिख कर उनसे इस पेंशन को न बंद किये जाने की सिफारिश की थी। पत्र में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सिंह राणा ने कहा था कि मुझे भी अंतर्राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग कोच होने के कारण मुझे भी ये सम्मान मिला हुआ है। ऐसे में आपसे प्रार्थना है कि इससे पेंशन से कई लोगों का गुजारा चलता है ऐसे में इस योजना को न बंद किया जाये।

 

ये भी पढ़ें : गोरखपुर उपचुनाव में सपा को मिला इस पार्टी का समर्थन

Related posts

लखनऊ : रिजर्व पुलिस लाइन के बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक की शिरकत

UP ORG DESK
6 years ago

आप नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाये आरोप!

Divyang Dixit
8 years ago

5 दिनों के प्रवास पर लखनऊ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version