उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान अगले महीने ही किया जाना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता अपना वोट बैंक मज़बूत करने के हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं. ऐसे में इन नेताओं को न ही आचार संहिता के उल्लंघन की परवाह है न ही इस बात की के प्रचार के नाम पर क्या दिखाया जा रहा है.ताज़ा मामला यूपी के मेरठ का है. जहाँ एक विधायक संगीत सिंह सोम पर अपनी प्रचार गाड़ी में विवादित वीडियो क्लिप चलने का आरोप लगाया गया है. यही नही ग्रामीणों ने इस क्लिप को लेकर अधिकारियों से शिकायत भी की है.
प्रचार गाड़ी की एलसीडी पर दिखाई विवादित वीडियो क्लिप
- यूपी में अगले महीने विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है.
- ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.
- लेकिन वोट बैंक मज़बूत करने के चक्कर में ये नेता विवादित वीडियो क्लिप दिखने तक से गुरेज़ नही कर रहे हैं.
- ताज़ा मामला मेरठ के सरधना विधायक संगीत सिंह सोम के गांव फरीदपुर का है.
- जहाँ मंगलवार को उनकी प्रचार गाड़ी का विरोध कुछ ग्रामीणों द्वारा किया गया.
- बता दें कि ग्रामीणों द्वारा प्रचार वाहन में लगी एलसीडी पर विवादित वीडियो क्लिप चलाने का आरोप लगाया जा रहा है.
- इस मामले में ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत भी की है.
- जिसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने वीडियो क्लिप की कॉपी ले ली है.
- इस घटना के संबंध में एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
मुजफ्फरनगर दंगा और अखलाक हत्याकांड वीडियो क्लिप भी दिखाई गई
- आपको बता दे की प्रचार गाड़ी में मुजफ्फरनगर दंगा, विधायक की गिरफ्तारी, खेड़ा महापंचायत, बिसाहड़ा कांड और अखलाक हत्याकांड समेत अन्य मुद्दों की क्लिप भी शामिल हैं.
- गौरतलब हो कि उक्त वीडियो क्लिप में माननीय विधायक को हीरो की तरह पेश किया गया है.
- कुछ ग्रामीणों ने वीडियो क्लिप का विरोध कर पुलिस को सूचना दी.
- जिसकी एक्सक्लूसिव वीडियो uttarpradesh.org ने सबसे पहले दिखाई थी.
- जिसके बाद तत्काल इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा गांव पहुंचे और प्रचार वाहन पर चलाई जा रही वीडियो क्लिप की कॉपी लेकर लौट गए.
- एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा के प्रचार वाहन पर वीडियो क्लिप चलाने की अनुमति नहीं थी.
- वही इंस्पेक्टर सरधना मनोज कुमार मिश्रा ने uttarpradesh.org पर खबर चलने के बाद कार्यवाही करते हुए कहा के प्रचार गाड़ी की अनुमति लेने वाले चंद्रशेखर सिंह निवासी कुशावली और गाड़ी के चालक विरेंद्र कुमार निवासी रजपुरा मेरठ के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
- संगीत सोम के खिलाफ FIR दर्ज
ये भी पढ़ें :एक्सक्लूसिव वीडियो: संगीत सोम की ‘विवादित सीडी’ आयी सामने!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp leader sangeet som
#campaigning
#code of conductviolations
#controversial CD
#election campaign in 2017
#Meerut
#order of action
#Sangeet Som
#sangeet som controversial CD
#SDM Meerut
#SDM मेरठ
#up assembly elections 2017
#Uttar Pradesh
#Uttar Pradesh Election 2017
#आचार संहिता के उल्लंघन
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश चुनाव 2017
#एसडीएम मेरठ
#कार्रवाई के आदेश
#चुनाव 2017 प्रचार
#चुनाव प्रचार
#मेरठ
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#विवादित सीडी
#संगीत सोम
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....