उत्तर प्रदेश चुनाव के करीब आते ही नेता और प्रत्याशियों का विवादित बयान देना शुरू हो गया है। इस मामले में बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं है। बीजेपी वर्तमान MLA व प्रत्याशी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कैरान, देवबंद और मुरादाबाद को लेकर बेहद भड़काऊ बयान दिया है। इस बयान का वीडियो वायरल होते ही यह नेता एक फिर विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं।
बीजेपी नेता का भड़काऊ बयान
- यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष, व थाना भवन सीट से प्रत्याशी सुरेश राणा ने जनसभा में कैरान, देवबंद और मुरादाबाद को लेकर भड़काऊ बयान दिया।
- सुरेश राणा ने शामली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह चुनाव में जीते तो इन जगहों पर कर्फ्यू लगा देंगे।
- उनके इस बयान का एक वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें वह भड़काऊ बयान दे रहे हैं।
राणा ने दी सफाई
- वीडियो के वायरल होते ही सुरेश राणा अपने बचाव में ऊतर आएं।
- उन्होंने कहा कि गर गुंडों, आतंकियों के खिलाफ बोलना सांप्रदायिकता है, तो मैं सांप्रदायिक हूं।
- उन्होंने कहा कि मेरा बयान गुंडों और दहशतगर्दी फैलाने वालों के खिलाफ था।
- मेरा मतलब था कि मैं जीता तो ये सब भूमिगत हो जाएंगे और उन्हें शहर छोड़ना पड़ेगा।
- ऐसे में उनके लिए ये कर्फ्यू जैसी स्थिति ही होगी।
दंगों में आया था नाम
- सुरेश राणा का विवादों से पुराना नाता है।
- उनका नाम 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों में भी आ चुका है।