उत्तरप्रदेश चुनाव के करीब आते ही नेताओं का जुबानी दंगल भी शुरू हो चुका है। नेता खुद को एक दूसरे से बड़ा बताने के लिए लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं। विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मायावती पर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
मायावती दलित विरोध
- योगी आदित्यनाथ एक बार फिर विवादित देकर चर्चा में आ गए हैं।
- उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला करते हुए कहा कि वह दलित विरोधी हैं।
- वह दलित नेता होने का दावा मात्र करती है, लेकिन उनके लिए मायावती ने कुछ नहीं किया।
- वहीं योगी ने कहा, मायावती पर मुख्तार अंसारी और उसके परिवार को बसपा में शामिल करने पर हमला किया।
- योग ने कहा कि बसपा ने मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल कर संरक्षण दिया है।
- साथ ही सपा पर अतीक अहमद जैसे बाहुबलियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
जैनमुनि तरूण सागर के बयान का समर्थन
- योगी आदित्यनाथ ने जैनमुनि तरूण सागर के बयान का समर्थन किया।
- शुक्रवार जैनमुनि तरूण सागर ने मेरठ में बढ़ती जनसंख्या को लेकर बच्चों पर बयान दिया।
- उन्होंने कहा था कि भारत में दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधा से व्यक्ति को वंछित किया जाये।
- सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा को समाप्त कर देना चहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@BJP4India
#adityanath make controversial comment
#atiq ahmed
#BJP
#bjp candidates
#BJP Yogi AdityaNath
#BSP
#BSP Supremo Mayawati
#controversial comment
#jainmuni Tarun Sagar
#Mayawati
#Mukhtar Ansari
#Muni Tarun Sagar
#Samajwadi Party
#SP
#sp candidates
#Yogi Adityanath
#जैनमुनि तरूण सागर
#बसपा सुप्रीमो
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#मायावती