सुल्तानपुर: भाजपा नेता के ओडीएफ गांव में शौचालय निर्माण में हुआ घोटाला
- बात करते हैं भाजपा नेतावरूण गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर की
- जहां मोदी सरकार के महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना को कागजी दस्तावेजों में तो सजा दिया गया है ,
- लेकिन जब UPORG की टीम ने रियलिटी चेक किया तो हकीकत सामने आने के बाद
- प्रशासनिक अधिकारियों में हडकम्प मच गया ,
- तो वही मातहत मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया ।
- तो वहीं पीड़ित ने उच्चाधिकारियों समेत सरकार से खुले में शौच करने की मांग कर डाली ।
- जिसके बाद सीडीओ मधुसूदन हुगली कैमरे पर बोलने से भागते नजर आए ।
- बात करते हैं सुल्तानपुर जनपद की जहाँ सरकार खुले मेंं शौच को लेकर सख्त है
- तो वही स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाभार्थियों का चयन कर पात्रों को शौचालय दिया जा रहा ,
- जिसको लेकर सुल्तानपुर के प्रशासनिक अधिकारियों ने शौचालय निर्माण को लेकर
- जनपद को कागजी अभिलेखों में तो ओडीएफ तो घोषित कर दिया है
रियलिटी चेक में हकीकत ने अधिकारियों की पोल खोल कर रख दी
- जिससे तो यह साफ हो चला की शौचालय निर्माण में अगर जांच हुई तो बडा़ घोटाला उजागर हो सकता है ।
- जब UPORG की टीम कुड़वार ब्लॉक के भण्डरा परशरामपुर पहुंची तो शौचालय निर्माण में जिला पंचायत राज अधिकारी ,
- खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार , एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी के बंदरबांट की कलई खुलकर सामने आ गयी ।
- शौचालय निर्माण को लेकर भण्डरा ग्राम सभा में 580 व्यक्तियों को पात्र पाया गया ,
- तो वहीं सरकारी अभिलेखों की मानें तो पात्रता सूची में रामानंद मिश्रा को 354 नम्बर में पात्र दर्शाया गया है ,
- तो वहीं सरकारी रिकॉर्ड में पात्र रामानंद मिश्रा को शौचालय तो दिया गया
धन की निकासी को भी दर्शाया गया है
- लेकिन अफसोस पात्र लाभार्थी रामानंद को ना तो शौचालय मिला ना ही
- प्रार्थी के शिकायती पत्र पर सरकारी धन का गमन करने वाले सरकारी मुलाजिमों पर कार्यवाही ही मुनस्सर हो सकी ।
- शौचालय निर्माण में घोटाले की बात जब सीडीओ मधुसूदन हुगली से की गयी
- और उनका पक्ष चाहा गया तो उन्होंने बाईट देने से साफ इंकार कर दिया ।
- तो दूसरी तरफ पीड़ित रामानंद मिश्रा ने एसपी सुल्तानपुर की पत्र के माध्यम से दोषी अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है तो वहीं मुख्यमंत्री से खुले में शौच की इजाजत ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें