बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच यूपी के वाराणसी से एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के भाई पुलिस वालों से गाली-गलौच करते दिख रहे हैं. पुलिस ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने पुलिस चौकी ही जला देने की धमकी तक दे डाली. चौकी के बाहर बीजेपी नेता के भाई और उसके समर्थक इस दौरान बुरी तरह हंगामा काट रहे थे.

योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के भाई है धर्मेन्द्र राजभर:

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मोर्चा लेने वाले राज्य मंत्री अनिल राजभर के भाई उनसे भी दो कदम आगे हैं। मंत्री के भाई धर्मेन्द्र राजभर ने पुलिस के साथ बदसलूकी की और थाना को फूंक देने की धमकी दी। अनिल राजभर के भाई धर्मेंद्र राजभर का यूपी पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है. अनिल राजभर के भाई धर्मेंद्र रोहनिया थाना क्षेत्र की अखरी चौकी में पुलिस हिरासत लिए एक शख्स को जबरन छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. जब चौकी इंचार्ज ने आरोपी को छोड़ने से मना किया, तो वो गाली-गलौच पर उतर आए और उनकी बात न मानने पर चौकी को जलाने तक की धमकी दे दी।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मारपीट के मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर चौकी में बैठा रखा था. अनिल राजभर के भाई धर्मेंद्र राजभर पर आरोप है कि वो चौकी में आकर उस शख्स को अपना बता रहे थे और पुलिस पर दवाब बना रहे थे कि मामले को खत्म कर दिया जाए।

इसी को लेकर चौकी प्रभारी से उनकी झड़प हो गई. इसके बाद उन्होंने चौकी प्रभारी को जमकर गालियां दी और चौकी को फूंकने की धमकी दी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें