शनिवार 5 अगस्त को चौधरी परिवार ने बीजेपी विधायक अनुराग सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. चौधरी परिवार ने ये केस अवैधानिक तरीके से कॉलेज खोलने के मामले में किया था. इस दौरान डॉ. स्व. ओ.पी चौधरी एजुकेशन ट्रस्ट पर अनुराग सिंह द्वारा कब्ज़ा किये जाने के मामले को लेकर चौधरी परिवार ने एक प्रेस वार्ता भी की थी. जिसमे चौधरी परिवार ने बीजेपी विधायक अनुराग सिंह तथा उनकी पत्नी स्नेहलता सिंह पर फर्जीवाड़ा कर के ट्रस्ट की 40 एकड़ भूमि पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद आज बीजेपी विधायक अनुराग सिंह की पत्नी स्नेहलता सिंह ने चौदरी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने इस मामले में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :वीडियो: जानवरों को पीटने वाली लाठी से छात्र-छात्राओं की पिटाई!

स्नेहलता सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान इन बिन्दुओं पर दी जानकारी-

  • स्व. डॉ. ओ.पी चौधरी एजुकेशन ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2010 में की गई थी.
  • जिसके तीन ट्रस्टी थे.
  • जिसमें स्वय स्व. डॉ. ओ.पी चौधरी, अनुराग सिंह और डॉ स्नेहलता सिंह शामिल हैं.
  • डॉ सरिता चौधरी, सुधा कटियार या श्रीमती रामदुलारी कभी भी ट्रस्ट की सदस्य नही थीं.

ये भी पढ़ें :खबर का असर: रिश्वत लेने वाला सेक्रेट्री हुआ निलंबित!

  • डॉ. ओ.पी चौधरी एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना चाहते थे.
  • जिसके लिए उन्होंने ट्रस्ट के माध्यम से कनकहा गाँव रायबरेली रोड , मोहनलालगंज में भूमि क्रय की थी.
  • जिस पर वर्ष 2010 में निर्माण कार्य शुरू किया गया.
  •  लेकिन इस बीच वर्ष 2011 में डॉ. ओ.पी चौधरी का निधन हो गया.
  • जिसके बाद ट्रस्ट में सिर्फ दो ही सदस्य रह गए अनुराग सिंह तथा उनकी पत्नी स्नेहलता सिंह.

ये भी पढ़ें :सपा एमएलसी के इस्तीफे पर शाहिद मंजूर ने बांटी मिठाईयां!

40 नहीं मात्र 23 एकड़ है भूमि-

  • डॉ स्नेहलता सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चौधरी परिवार क्रय की गई भूमि को 40 एकड़ बता रहा है.
  • जब की सच्चाई ये है की ये भूमि मात्र 23 एकड़ है.
  • इस दौरान उन्होंने साक्ष्य के रूप में कई दस्तावेज़ पर प्रस्तुत किये.

ये भी पढ़ें :म्यांमार दौरा: CM योगी ने मंडालय में किया बुद्ध प्रतिमा का दर्शन! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें