भदोही जनपद की औराई कोतवाली में औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक दीनानाथ भास्कर और पुलिस के बीच मंगलवार को काफी देर तक नोकझोंक हुई है विधायक दीनानाथ भास्कर का आरोप है कि उनके परिचित एक युवक को वाहन चेकिंग के दौरान औराई कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने अपशब्द कहे साथ ही युवक से पुलिसकर्मी ने विधायक को लेकर भी अपशब्द कहने का आरोप है।
वाहन चेकिंग के दौरान युवक से हुई कहासुनी को लेकर विधायक दीनानाथ भास्कर औराई कोतवाली में पहुंचे जहां काफी देर तक पुलिस से विधायक कि इस मामले को लेकर नोकझोंक होती रही इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिस वीडियो में विधायक पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि चेकिंग के दौरान दरोगा ने अपशब्दों का प्रयोग किया जिस युवक से जुड़ा है मामला था उसको भी उस दौरान कोतवाली में बुलाया गया था।
https://twitter.com/WeUttarPradesh/status/1324004059364294657?s=19
वीडियो में पुलिस इस तरह के आरोपों से इंकार करती दिख रही है हालांकि जिस तरह से विधायक औराई कोतवाली में पहुंचे और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई अब यह मामला पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है इस मामले में जब विधायक दीनानाथ भास्कर से बात की गई तो उन्होंने बाइट देने से इनकार कर दिया है सिर्फ यही कहा कि इस प्रकरण को लेकर वह उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।
इनपुट: अनन्तदेव पांडे